Punjab News: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है. पंजाब सरकार की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक राज्य के 991 लोग यूक्रेन (Ukraine) में है. बीजेपी (BJP) की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) की ओर से मदद अभियान तेज करने की अपील की गई है. राज्य के पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने केंद्र सरकार से सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाने की अपील की है.


परमिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को छात्रों की मदद के लिए अपना अभियान तेज करने की जरूरत है. परविंदर सिंह ने केंद्र सरकार को छात्रों के परिवार की चिंता का हवाला भी दिया है. उन्होंने कहा, ''यूक्रेन में हालात बेहद मुश्किल हैं. छात्रों के परिवारों को अपने बच्चों की चिंता हो रही है. परेंट्स को अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता है. कंद्र सरकार को उन्हें सुरक्षित वापस लाने के प्रयास बढ़ाने चाहिए.''


पंजाब के राजनीतिक दलों की ओर से लगातार केंद्र सरकार से छात्रों की मदद करने की अपील की जा रही है. शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने भी केंद्र सरकार को छात्रों की मदद करने को लेकर लेटर लिखा है.


भगवंत मान ने भी उठाए सवाल


आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान भी लगातार छात्रों का मुद्दा उठा रहे हैं. भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि छात्रों को वहां से निकलने को बोला जा रहा है लेकिन बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं बताया जा रहा है.


पंजाब सरकार ने हालांकि छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी कर रखे हैं. पंजाब सरकार राज्य के 500 से अधिक स्टूडेंट्स का पूरा डेटा जुटा चुकी है. पंजाब सरकार की ओर से राज्य के इन छात्रों की लिस्ट केंद्र सरकार को मुहैया करवा दी गई है.


Punjab Election: कांग्रेस पार्टी को नतीजे से पहले सता रहा है इस बात का डर, बनाया जा रहा खास प्लान