Punjab Politics: दलित विरोधी होने के आरोपों पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दी सफाई, AAP पर लगाए गंभीर आरोप
Punjab Politics: दलित विरोधी होने का आरोप लगने पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आप सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि क्या दलित वर्ग में कोई नौजवान प्रतिभावान नहीं है.
Punjab News: कांग्रेस विधायक और विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अपने ऊपर लगे दलित विरोधी होने के आरोपों पर सफाई दी है. बाजवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. ये सब स्पांसर है. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि इन आरोपों के पीछे कौन है. बाजवा ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कभी जिक्र क्यों नहीं की एजी कार्यालय में भी दलित समाज को आरक्षण मिले. क्या दलित वर्ग में कोई नौजवान प्रतिभावान नहीं है.
केजरीवाल के करीबियों को किया 'अडस्ट'
कांग्रेस नेता बाजवा ने कहा कि पंजाब में केजरीवाल के करीबियों को अडजस्ट किया जा रहा है. चाहे वो बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वीसी का पद हो चाहे वो पीएसईबी चेयरमैन का पद हो.
‘मंत्री कटारुचक पर कार्रवाई क्यों नहीं की’
बाजवा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक पर कार्रवाई के बारे में गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित द्वारा पूछा जा रहा है लेकिन अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. जबकि एससी कमीशन ने भी नोटिस जारी कर पूछा है कि बयान दर्ज क्यों नहीं किए गए. तो क्या अब कटारुचक को क्लीन चिट देने का प्रयास किया जा रहा है.
केजरीवाल के पास पंजाब पुलिस के 80 कमांडो
विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 80 पंजाब पुलिस के कमांडो देने का आरोप लगाया है. बाजवा ने कहा केंद्र ने पहले से केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा दी है इसके बावजूद पंजाब सरकार की तरफ से केजरीवाल को 80 कमांडो और 2 गाड़ियां भी दी गई है. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी एक कोठी के अलावा 50 कमांडोज और लैंज क्रूजर गाड़ी दी गई है. सीएम मान के पास भी 5 लैंज क्रूजर है फिर भी आम आदमी होने की बात करते है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के 14 जिलों में सड़कों पर उतरे किसान, 700 के खिलाफ केस दर्ज, MSP के लिए अब बड़ा आंदोलन चलाने की तैयारी