Pastor Bajinder Singh News : येशु येशु वाले स्वयंभू पादरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वायरल वीडियो उसके दफ्तर का बताया जा रहा है. पादरी यौन उत्पीड़न का आरोपी है. इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से पादरी बजिंदर सिंह की मुसीबतें बढ़ गई हैं.
फिलहाल, पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चंडीगढ़ स्थित पादरी के दफ्तर में लगे CCTV कैमरे का फरवरी 2025 का है.
है.
सीसीटीवी फुटेज में क्या है?
दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में पादरी बजिंदर सबसे पहले अपने दु्तर में बैठा हुआ नजर आता है. उसके सामने कई युवक और महिलाएं बैठी हुई हैं. इनमें से एक महिला के गोद में छोटा बच्चा है. पादरी अचानक में गुस्से में चिल्लाता है. वह अपनी सीट से उठता है और सामने बैठक युवक को एक मोबाइल फेंक कर मारता है. इसके बाद वो अपनी कुर्सी से उठकर युवक को एक बैग से मारता है और फिर थप्पड़ भी मारता है.
महिला से भी बदतमीजी से नहीं आया बाज
उसके बाद पादरी अपनी सीट पर आकर बैठ जाता है. फिर वहां बैठी एक महिला की ओर उंगली दिखाकर चिल्लाने लगता है. मेज पर रखी चीज से महिला को महिला को जोर से मारता है. पादरी यह काम एक छोटे बच्चे के सामने करता है.
पादरी की इस हरकत का महिला विरोध करने उठती है. विरोध करने पर पादरी महिला को भी थप्पड़ मारता है, बदतमीजी करता है. महिला के विरोध करने पर कमरे में बैठे लोग बीच-बचाव करने आते हैं. लोग पादरी को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो पीड़िता के साथ बदतमीजी करना नहीं बंद करता.
यौन उत्पीड़न का केस दर्ज
पंजाब के कपूरथला पुलिस को 22 वर्षीय महिला की पादरी के खिलाफ शिकायत की थी. महिला ने बजिंदर सिंह पर कथित तौर से यौन उत्पीड़न, पीछा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाए हैं. कपूरथला पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदम तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पादरी ने आरोपों को बताया 'साजिश'
पादरी बजिंदर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. आरोपी पादरी का कहना है कि एक अन्य पादरी ने उनके खिलाफ 'साजिश' रचा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया था.
बता दें कि पादरी बजिंदर जालंधर के ताजपुर गांव में 'द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम' नाम से एक कार्यक्रम चलाता था. पादरी बजिंदर पर साल 2018 में भी रेप के आरोप लगे थे. इस मामले में उसे गिरफ्तार भी किया गया था. इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों से बताया था कि पादरी भारत से भाग कर नेपाल में छिप गया है.