Punjab News: पंजाब के पटियाला से राहत भरी खबर सामने आ रही है. पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि दो समुदायों की झड़प के बाद अब पटियाला में हालात सामान्य हो गए हैं. हालांकि पंजाब पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. पंजाब इंटेलिजेन्स का दावा SFJ की कॉल पर पंजाब में सब जगह अलर्ट किया गया था.
इससे पहले पंजाब के पटियाला में तनाव की खबर सामने आई थी. दो अलग अलग धर्मों से जुड़े संगठनों की पुलिस से भिड़ंत हो गई थी. पंजाब पुलिस और इन संगठनों के बीच जुलूस निकालने को लेकर टकराव हुआ. एक संगठन ने पुलिस पर रोकने पर पथराव किया तो दूसरे ने पुलिस पर तलवार से जमकर हमला किया. दोनों संगठन फ़व्वारा चौक की तरफ़ जुलूस की शक्ल में जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस का कहना है दोनों के पास परमिशन नहीं थी.
इस घटना में हालांकि भारी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन पथराव में एसएचओ समेत पंजाब पुलिस के चार से पांच जवान चोटिल हो गए. इसके अलावा दो सामान्य लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है. इनमें से एक शख्स सिख समुदाय से है, जबकि दूसरा शख्स दूसरे सुमदाय से जुड़ा हुआ है.
बीजेपी ने उठाए सवाल
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटियाला शहर में पुलिस के एक हजार जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि यहां के लोग काफी समझदार हैं और अधिक तनाव पैदा नहीं होगा.
हालांकि इस घटना को लेकर बीजेपी ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को निशाने पर लिया है. बीजेपी ने सवाल किया है कि भगवंत मान की सरकार जवाब दे कि आखिर राज्य में ऐसे हालात क्यों पैदा हो रहे हैं.
पटियाला में पुलिस पर पथराव और तलवारबाजी, जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों में तनाव के बाद बवाल