पंजाब के पटियाला में हुई हिंसा को लेकर आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. बरजिंदर सिंह परवाना उर्फ सन्नी पटियाला की हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. जिसे पंजाब पुलिस ने माहोली से गिरफ्तार किया था, बरजिंदर सिंह परवाना कई मामलों में नामजद है. इसके साथ ही परवाना के खिलाफ पटियाला जिले के थाना बनूड़, थाना सदर और थाना लाहौरी गेट और जिला मोहाली के थाना बलौंगी में चार मुकदमे दर्ज हैं और इन केसों में वह फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा है.
परवाना की गिरफ्तारी के बाद आईजी-पटियाला एमएस छिना ने कहा था कि पटियाला हिंसा के मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना को पुलिस ने मोहाली से हिरासत में ले लिया है. अब तक 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीएम ने असामाजिक और राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पंजाब पुलिस ने 1 मई को पटियाला में हुई हिंसा के कथित मुख्य साजिशकर्ता बरजिंदर सिंह परवाना को पंजाब के माहोली से गिरफ्तार किया था. परवाना पर सिखों को 'खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च' के खिलाफ भड़काने का आरोप है.
CM Bhagwant Mann ने ड्रग्स की समस्या पर बुलाई अहम मीटिंग, सख्त कार्रवाई करने के ऑर्डर दिए
बता दें कि 29 अप्रैल को खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर पटियाला में खालिस्तान समर्थकों और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में पुलिस के कई जवान भी घायल हो गए थे, शिवसेना नेता हरीश सिंगला ने खालिस्तान दिवस मनाने के लिए सिख फॉर जस्टिस के आह्वान के खिलाफ खालिस्तान विरोधी विरोध प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान पटियाला के प्रसिद्ध मां काली मंदिर पर हिंसक झड़प हुई, जिसमें मंदिर पर पथराव किया गया. वहीं इस हिंसा के बाद पटियाला के आईजी राकेश अग्रवाल को हटाकर स्थानीय एसएसपी व एसपी का तबादला कर दिया गया.