Patiala Corona Blast: पटियाला की राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी में लौटा कोरोना का कहर, 122 छात्र कोरोना पॉजिटिव
Patiala Corona News: पंजाब के पटियाला में कोरोना का कहर वापस लौट चुका है जिसके चलते शहर में 122 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
Patiala Corona Blast: देश भर में कोरोना की रफ्तार अब लौटती नजर आ रही है. जिसके चलते अब पंजाब भी उसकी चपेट में आ चुका है. पंजाब में जहां कोरोना से थोड़ी राहत देखने को मिली थी वहीं अब वो असर वापस देखने को मिल रहा है. इसी के साथ यह असर अब पटियाला में भी देखने को मिला है. पटियाला की राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी में गुरुवार को 122 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
122 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए
यूनिवर्सिटी के जो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें कोई भी मामला गंभीर नहीं है. यूनिवर्सिटी प्रशासन अब कोरोना को लेकर सख्त हो गया है. राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी में पहला मामला 26 अप्रैल को देखने को मिला था जिसके बाद प्रशासन ने सख्ताई कर दी थी और 150 छात्रों के सैंपल इकट्ठा कर टेस्टिंग के लिए भेजे, जिनमें से करीब 8 मामले सामने आए.
कोरोना के दो वैरिएंट मिले
इसके बाद यूनिवर्सिटी ने और सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे तो 122 छात्र-छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले छात्रों में ओमिक्रॉन के दो वैरिएंट बीए-2 और बीए-3 वैरिएंट पाए गए. साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि हालांकि मामले पॉजिटिव हैं लेकिन लक्षण बहुत माइनर हैं. बहुत कम स्टूडेंटस ऐसे हैं, जिन्हें दो दिन बुखार के साथ शरीर में दर्द रहा.
CM Bhagwant Mann ने पार्टी विधायकों के साथ की अहम मीटिंग, बजट को लेकर दिए गया यह आदेश