Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पटियाला जेल में अपनी सिक्योरिटी को लेकर आशंका जाहिर की थी. लेकिन पटियाला (Patiala) के जेल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. पटियाला जेल प्रशासन ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को किसी प्रकार का खतरा नहीं है और उन्हें सुरक्षा को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.


नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज के पुराने मामले में एक साल की सजा हुई है. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला जेल में जाकर सरेंडर कर दिया था. नवजोत सिंह सिद्धू के दोस्त रुपिंदर सिंह  ने पटियाला जेल में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. रुपिंदर सिंह का कहना था कि सिद्धू राज्य के युवाओं का भविष्य तय करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए.''


पटियाला जेल प्रशासन की ओर से सिद्धू की सुरक्षा को लेकर खड़े हो रहे सभी सवालों को नकारा गया है. जेल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा, ''सिद्धू की सुरक्षा में चूक का कोई भी खतरा नहीं है. प्रोटोकॉल के मुताबिक सिद्धू की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और इसे कायम रखा जाएगा.''


कांग्रेस नेता ने किया यह दावा


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता हरदयाल सिंह ने दावा किया कि पंजाब की जेलों में अवैध काम होते रहते हैं. इसी दावे के आधार पर हरदयाल सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा का पूरा खयाल रखने की अपील की है.


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ पटियाला की जेल में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया भी बंद हैं. ये दोनों नेता विधानसभा चुनाव के दौरान अमृतसर ईस्ट सीट पर एक दूसरे के आमने सामने थे.


Punjab News: भगवंत मान की लोक सभा सीट संगरूर से चुनाव लड़ सकते हैं सुनील जाखड़, जानिए पूरा मामला