Patiala News: पटियाला में सेना के कर्नल के साथ मारपीट, पंजाब पुलिस ने दर्ज की नई FIR, SIT गठित
Patiala Parking Clash: पंजाब पुलिस ने पटियाला में सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ कथित मारपीट के मामले में FIR दर्ज की है. साथ ही जांच के लिए SIT गठित की गई है.

Punjab News: पंजाब पुलिस ने पटियाला में पार्किंग विवाद के चलते सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ कथित मारपीट के मामले में शुक्रवार (21 मार्च) को एक नई प्राथमिकी (FIR) दर्ज की. इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का भी गठन किया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह FIR कर्नल बाठ की पत्नी द्वारा पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के एक दिन बाद दर्ज की गई. राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक (DGP) से बात कर कर्नल के बयान को प्राथमिकी का आधार बनाने का निर्देश दिया था.
शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कर्नल की पत्नी ने भावुक होकर अपने पति और बेटे के लिए न्याय की मांग की.
कर्नल के बयान के आधार पर FIR
पंजाब पुलिस के आधिकारिक बयान में कहा गया कि 13-14 मार्च की रात पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई कथित मारपीट की घटना को लेकर 14 मार्च 2025 को कर्नल बाठ का बयान दर्ज किया गया था. इसी के आधार पर 21 मार्च को पटियाला के सिविल लाइंस थाने में FIR दर्ज की गई, जिसमें उन पुलिस अधिकारियों के नाम और उनकी भूमिका बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
निष्पक्ष जांच का वादा
इस मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए पंजाब के जांच ब्यूरो के निदेशक ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसपीएस परमार की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय SIT गठित की है. इस टीम में होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मलिक और एसएएस नगर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनप्रीत सिंह शामिल हैं.
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला क्षेत्र के DIG को निर्देश दिया गया है कि संबंधित पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच के लिए तुरंत पटियाला जिले से बाहर स्थानांतरित किया जाए. इसके अलावा, सभी 12 संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

