Punjab News: राजपुरा में पुलिस एनकाउंटर में दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पटियाला (Patiala) पुलिस द्वारा राजपुरा के बानुर में की गई है. एनकाउंटर के दौरान गैंगस्टर दीपक (Gangster Deepak) और रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने दी है. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने शनिवार रात को राजपुरा-पटियाला टोल प्लाजा और शराब की दुकान पर गोलीबारी की थी.
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि दोनों मोहाली से आ रहे थे जब पुलिस की टीम ने उन्हें रोका. गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस की टीम ने अपने बचाव में गोली चलाई जिससे एक गैंगस्टर घायल हो गया. दोनों के पास से एक रिवॉल्वर और एक पिस्तौल बरामद की गई है. दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. मामले में आगे जांच की जा रही है.
कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ मिली थी कामयाबी
बता दें कि कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुछ सदस्यों और सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपी के एक साथी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी. बठिंडा पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी.
आतंकी संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी
उधर, पंजाब डीजीपी ने बताया कि संगठित अपराध के खिलाफ जालंधर पुलिस को बड़ी कामयाबी लगी है. जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कनाडा स्थित एक आतंकी संगठन के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस संगठन के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह संगठन कई प्रकार के अपराध जैसे कि हत्या और उगाही में संलिप्त रहा है. इनसे तीन पिस्तौल भी बरामद की गई है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि राज्य की पुलिस सीएम भगवंत मान के निर्देश के अनुसार संगठित अपराध को जड़ से समाप्त करने और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
उधर, पंजाब डीजीपी ने बताया कि संगठित अपराध के खिलाफ जालंधर पुलिस को बड़ी कामयाबी लगी है. जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कनाडा स्थित एक आतंकी संगठन के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस संगठन के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह संगठन कई प्रकार के अपराध जैसे कि हत्या और उगाही में संलिप्त रहा है. इनसे तीन पिस्तौल भी बरामद की गई है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि राज्य की पुलिस सीएम भगवंत मान के निर्देश के अनुसार संगठित अपराध को जड़ से समाप्त करने और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.