पटियाला में लॉ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में VC की चेंकिंग पर विवाद, लड़कियों ने लगाए ये आरोप
Patiala RGNUL News: पटियाला में लॉ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में वीसी की चेकिंग के बाद हंगामा खड़ा हो गया. छात्राओं ने वाइस चांसलर जय शंकर सिंह पर उनकी निजता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
Patiala RGNUL Protest: पंजाब के पटियाला में राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के गर्ल्स हॉस्टल में वाइस चांसलर की चेकिंग के बाद बवाल मचा हुआ है. छात्राओं का आरोप है कि वाइस चांसलर ने उनके हॉस्टल के कमरों में आकर चेकिंग के दौरान उनके कपड़ों पर कमेंट किया. उन्हें कहा कि कि छोटे कपड़े क्यों पहनती हो. इसको लेकर लॉ कॉलेज की स्टूडेंटस ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वाइस चांसलर जय शंकर सिंह ने छात्राओं के हॉस्टल में जाकर उनकी निजता का उल्लंघन किया है. स्टूडेंटस ने वाइस चांसलर के इस्तीफे की भी मांग की है.
मामले पर वाइस चांसलर जयशंकर सिंह का कहना है कि इस साल, CLAT के माध्यम से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं की संख्या अधिक है और छात्रों की संख्या कम है. प्रथम वर्ष में 20 से 25 छात्राएं ज्यादा हैं. वहीं हॉस्टल के कुछ कमरे छोटे हैं, जिसमें केवल एक ही छात्र रह सकती है, लेकिन हम उन कमरों में 2 छात्राओं को रखने के लिए मजबूर हैं. उन्हें कमरे के लिए टेबल और अलमारियां भी दी गई हैं. ऐसे में छात्राओं ने आकर अनुरोध किया था कि वे उन कमरों में टेबल कहां रखेंगे, उसके लिए वहां जगह ही नहीं है.
जयशंकर सिंह ने कहा, "उन छात्राओं के अनुरोध पर मैं हमारी महिला चीफ वार्डन और महिला सुरक्षा गार्डों के साथ उन्हीं कमरों का दौरा करने पहुंचा था. मैं केवल उन्हीं कमरों में गया, जहां लड़कियां डबल ऑक्यूपेंसी में रहती थीं, यह दोपहर के भोजन का समय था, रात का समय नहीं था. यह कोई अपराध नहीं."
#WATCH | Punjab: Students protest at Rajiv Gandhi National University of Law continues in Patiala. Students allege that Vice-Chancellor Jai Shankar Singh violated the privacy of female students at their hostel during his visit. They are demanding his resignation. (25.09.2024) pic.twitter.com/6RkdPLI25Q
— ANI (@ANI) September 26, 2024 [/tw]
वाइस चांसलर ने आगे कहा, "मैं विश्वविद्यालय की ओर से सरकार को एक रिपोर्ट भेज रहा हूं. मैं विरोध करने वाले स्टूडेंस से प्रदर्शन खत्म करने का आग्रह करता हूं. हम बातचीत के माध्यम से उनके सभी मुद्दों को हल करने का प्रयास करेंगे."
क्या बोलीं महिला आयोग की अध्यक्ष?
वहीं लॉ यूनिवर्सिटी का दौरा करने वालीं पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने कहा कि मैंने छात्राओँ से मुलाकात की है. उन्होंने मुझे अपनी सारी समस्याएं बताईं है. उन्हें क्या फैसलिटी मिलनी चाहिए उसके बारे में भी छात्राओँ ने बताया है. उन्होंने फीस की प्रोब्लम के बारे में भी बताया है. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा.
राज लाली गिल ने आगे कहा, "मैंने वाइस चांसलर से भी बातचीत की उनका भी मामले पर तर्क सुना है. महिला स्टॉफ से भी उन्होंने बातचीत की है. मैंने दोनों पक्षों को सुना है. एक कमेटी बनाई जाएगी और उसके बाद ही तय किया जा सकेगा कि कौन गलत है और कौन सही है."
यह भी पढ़ें: Punjab Panchayat Election: पंजाब में पंचायत चुनाव का ऐलान, 27 सितंबर से नामांकन, वोटिंग कब? जानें- पूरा शेड्यूल