Patiala Violence: पंजाब के पटियाला में पिछले हफ्ते हुई हिंसा को लेकर राजनीति तेज है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि पंजाब के पटियाला जिले में दो समूहों के बीच हुई झड़प के पीछे भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ है. सत्ताधारी दल ने दावा किया कि भगवंत मान सरकार द्वारा गठित एसआईटी जल्द ही इस सिलसिले में एक बड़ा खुलासा करेगी.


आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पटियाला हिंसा में बीजेपी और उसके नेताओं की भूमिका के सबूत सामने आने लगे हैं और एसआईटी उन सभी चीजों की जांच कर रही है. भारद्वाज ने कहा, ''कुछ समय पहले हमने कहा था कि कैसे बीजेपी रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती तक विभिन्न राज्यों में हुए दंगों में सक्रिय भूमिका निभाकर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है.''


आम आदमी पार्टी ने इस मामले में बड़ा खुलासा होने का दावा किया है. प्रवक्ता ने कहा, ''भगवंत मान सरकार द्वारा गठित एसआईटी इन सभी चीजों की जांच कर रही है और जल्द ही इस संबंध में एक बड़ा खुलासा करेगी.''


आप ने किया यह दावा


आप प्रवक्ता ने दावा किया कि 'साइबरस्पेस इंटरनेट और अन्य जगहों' पर उपलब्ध सबूतों से पता चला है कि दोनों समूहों-जिन्होंने सिखों के समूह के पक्ष में रहते हुए भीड़ को उकसाया और जिन्होंने हिंदुओं के पक्ष में रहते हुए भीड़ को उकसाया उसका बीजेपी से सीधा संबंध था. उन्होंने कहा कि एसआईटी जल्द ही आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल करेंगे.


बता दें कि पिछले हफ्ते पटियाला में दो समुदायों के बीच हिंसा देखने को मिली थी. इस हिंसा के दौरान कई पुलिस वालों समेत चार स्थानीय लोग घायल हो गए थे. बीजेपी ने पटियाला हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाने पर लिया था और भगवंत मान पर राज्य की कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पाने के आरोप लगाए थे.


Punjab News: मूंग की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी पंजाब सरकार, किसानों को होगा ये बड़ा फायदा