Punjab News: पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर भगवंत मान की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja) ने पटियाला (Patiala) में हिंसा के बाद वहां का दौरा नहीं करने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोला है. अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को सबसे अधिक दिखाई देना चाहिये था.


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का परोक्ष जिक्र करते हुए वडिंग ने कहा कि पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य के लिए यह शुभ संकेत नहीं है कि उसके मुख्यमंत्री पूरी तरह किसी और पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा, ''यहां तक कि समय-समय पर प्रसारित होने वाले मान के पहले से रिकॉर्ड संदेश पर भी बाहरी छाप होती है.''


अमरिंदर सिंह राजा ने भगवंत मान पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ''पंजाब ऐसे मुख्यमंत्री को वहन नहीं कर सकता, जो खुद से काम नहीं कर सकते और लगातार कोई और उनसे काम कराता हो.''


विपक्षी दलों ने साधा निशाना


पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प हो गयी थी और उन्होंने एक दूसरे पर पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ी. पंजाब पुलिस ने शुक्रवार की घटना के सिलसिले में दर्ज छह प्राथमिकियों में 25 आरोपियों को नामजद किया है.


इस घटना को लेकर शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने भी भगवंत मान की सरकार को निशाने पर लिया है. सुखबीर बादल ने आरोप लगाया है कि भगवंत मान की सरकार में पंजाब की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है और यह शुभ संकेत नहीं है.


Kumar Vishwas को मिली बड़ी राहत, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक