Patiala Violence: पटियाला में हुई झड़पों को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि वह (आप) पंजाब में ‘‘चरमराती’’ कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए जिम्मेदारी से नहीं बच सकती. साथ ही,सवाल किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शांति के लिए अपील करने से क्यों ‘‘संकोच कर रहे हैं.’’


'केजरीवाल अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल कर रहे'


कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के एक पूर्ण राज्य में सरकार बनाने के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं. आप पर प्रहार करते हुए उन्होंने याद किया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब के लोगों से यह ध्यान में रखते हुए वोट देने की अपील की थी कि यह एक संवेदनशील सीमावर्ती राज्य है.


'हमने पंजाब के इतिहास में काफी हिंसा और बलिदान देखे हैं'


उन्होंने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने पंजाब के इतिहास में काफी हिंसा और बलिदान देखे हैं इसलिए हम इसे हल्के में नहीं ले सकते.’’ गौरतलब है कि शुक्रवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प और पथराव में चार व्यक्ति घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. बता दें कि पंजाब के पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों में झड़प में चार व्यक्तियों के घायल होने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए.


यह भी पढ़े:-


Patiala Violence: हिंसा मामले में गिरी गाज, हटाए गए पटियाला के IG, डिप्टी SP-SHO किए गए शिफ्ट, DGP से CM मान खफा


Patiala Violence: पटियाला में हिंसा के बाद पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बड़े शहरों में भारी पुलिस बल तैनात