Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू की बेगुनाही वाली पेन ड्राइव CM भगवंत मान तक पहुंची, नवजोत कौर ने किया खुलासा
Navjot Singh Sidhu News: नवजोत कौर सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनके पति को फंसाया गया है. 1 अप्रैल को सिद्धू की रिहाई हो सकती है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की वजह से उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू को जेल हुई है. ये पूरा मामला पॉलिटिकली मोटिवेटिड है. इसके तहत उनके पति को फंसाया गया. साथ ही नवजोत कौर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनको नवजोत सिद्धू की बेगुनाही के सबूत वाली पेन ड्राइव दी गई थी, जिसके बावजूद उनकी तरफ से कुछ नहीं किया.
1 अप्रैल को रिहा हो सकते हैं सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि उनके पति की 1 अप्रैल तक रिहाई की जा सकती है. नवजोत कौर ने कहा कि 1988 में हुए रोडरेज के जिस मामले में उन्हें सजा दी गई है उस बुजुर्ग को उनके पति नवजोत सिंह ने हाथ तक नहीं लगाया था. उन्हें राजनीति के तहत फंसाया गया है. उन्हें इतने सालों बाद सजा दी गई है जो उन्होंने किया ही नहीं और उन्हें जमानत तक नहीं दी गई. नवजोत कौर ने कहा बड़े-बड़े कातिल गैंगस्टर बाहर धूम रहे है लेकिन उसके पति को बिना अपराध के ही राजनीति के तहत फंसा दिया गया है.
CM पर नवजोत कौर ने लगाए आरोप
नवजोत कौर सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस बुजुर्ग की मौत हुई थी, उस बुजुर्ग के बेटे ने खुद कैप्टन के ड्राइंग रुम में जाकर कहा था कि नवजोत सिद्धू को इस मामले में मत शामिल करो, उन्होंने मेरे पिता को हाथ भी नहीं लगाया है. नवजोत कौर ने कहा कि सच्चाई पता होने के बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन उनके पति को फंसाने की लिए इस केस को लटकाते हुए चले गए. वहीं नवजोत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी आरोप लगाए है उनका कहना है कि उनकी तरफ से पति नवजोत सिद्धू की बेगुनाही के सबूत वाली पेन ड्राइव सीएम मान को दी गई थी, जिसके बावजूद उनकी तरफ से कुछ नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें: