Haryana News: नूंह हिंसा के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है. जिसको लेकर अब प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू के साये में जी रहे लोगों को थोड़ी-थोड़ी राहत देनी शुरू कर दी है. कर्फ्यू में आज बड़ी ढील दी गई है. आज सुबह 7 बजे से बाजार खुल गए है जो दोपहर 3 बजे तक खुले रहने वाले है. आज आठ घंटे तक बाजार खुले रहने वाले है. वहीं नेटबंदी अभी भी शुक्रवार रात 12 बजे तक जारी रहने वाली है. इसके अलावा नूंह जिले में अभी भी पैरामिल्ट्री फोर्स और हरियाणा पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर खड़े नजर आ रहे है.
31 जुलाई से लगा है कर्फ्यू
आपको बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था. तभी से अबतक जिले में कर्फ्यू लगा हुआ है. हालांकि पिछले 10 दिनों से नूंह में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. नूंह हिंसा की वजह से 6 लोगों को मौत हो चुकी है. वहीं नूंह जिले में 57 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है तो 188 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स के जवान लगातार फ्लैग मार्च भी निकालते रहे है. वहीं आज कर्फ्यू में ढील के दौरान बाजार, बैंक, एटीएम और अन्य दुकानें दोपहर 3 बजे तक खुले रहेगी.
नूंह में लोगों की आईडी होगी चेक
दैनिक भास्कर की एक खबर के अनुसार, मणिपुर में हुई हिंसा के बाद अब सरकारी एजेंसियों ने नूंह में दो हजार माइग्रेंट्स की आईडी वैरिफिकेशन की सिफारिश की है. नूंह जिले में 2 रोहिंग्या की गिरफ्तारी के बाद ये फैसला लिया गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो नूंह हिंसा में म्यांमार के लोग भी शामिल थे. जो बंगाल और आसाम की फर्जी आइडेंटिटी के जरिए नूंह तक पहुंचे. नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया का भी कहना है कि आईडी चेक करने की जरूरत है ताकि उसे कानूनी तरीके से निपटा जा सके.
यह भी पढ़ें: Punjab: 'घाव तो भर गए...लेकिन इस कठिन परीक्षा के...', सिद्धू ने पत्नी के लिए लिखा भावुक पोस्ट