Gurugram: हरियाणा रोडवेज ने दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के लोगों को बीएस6 की 26 बसों की सौगात दी है. ये सभी बसे लोकल रूट पर चलाई जाएंगी. इन बसों के चलने से गुरुग्राम वासियों को बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी. हरियाणा रोडवेज के गुरुग्राम के जीएम प्रदीप कुमार की माने तो रोडवेज की तरफ से फाइलें आरटीओ ऑफिस भेजी जा चुकी हैं, जहां बसों के रजिस्ट्रेशन नम्बर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीद है कि गुरुवार से इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इन बसों की गुरुग्राम वासियों को बहुत जरूरत थी. गौरतलब है कि जीएमडीए द्वारा गुरुग्राम वासियों को बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा देने के लिए सिटी बस की शुरुआत की गई. बावजूद इसके शहर की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी.
सिटी बसों के संचालन की व्यवस्था हुई फेल
हरियाणा रोडवेज के जीएम प्रदीप कुमार ने बताया की हरियाणा रोडवेज ने भी सिटी बसों के संचालन की व्यवस्था संभाली थी जो फेल हो गई. हरियाणा रोडवेज द्वारा करोड़ो रूपये की बसें खरीदी गई थी जो कि कंडम हो गई है. हरियाणा रोड़वेज ने इसका शुभारंभ किया था और करीब एक साल बाद इसकी कमान जीएमडीए के हाथ मे सौंप दी गयी थी. ये फैसला पूरी तरह सरकार की तरफ से लिया गया था. वहीं 10 साल पहले गुरुग्राम में आईएसबीटी बनाने की योजना पर काम शुरू किया गया था, लेकिन आज उसके बारे में कोई बात तक करने को तैयार नहीं है. नए बस स्टैंड की योजना कागजों में ही सिमट कर रह गई. रोडवेज के जीएम की मानें तो एचएसआईडीसी द्वारा सेक्टर 36A में ज़मीन मुहैया करवाई जा रही है और बहुत जल्द इस पर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी.
इस महीने शुरू हो सकता है काम
हरियाणा रोडवेज के जीएम प्रदीप कुमार ने ये भी बताया की साइबर सिटी में बने मौजूद बस अड्डे का उद्घाटन पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह कैरो ने किया था. उसके बाद से शहर की आबादी 40 लाख तक पहुच गई है. ऐसे में बस स्टैंड को लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई. जीएम प्रदीप कुमार की माने तो 2015 में इस बस स्टैंड को कंडम घोषित किया गया था. अब एचएसआईडीसी सेक्टर 36 ए में जमीन मुहैया करा रही है. उम्मीद है की इसी महीने से उस पर आगे की कार्रवाई शुरू की जा सकेगी. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Haryana Road Accident: हिसार में तेज रफ्तार थार का कहर, चाय पी रहे लोगों को कुचला, एक की मौत और तीन घायल