Punjab News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनके करोड़ों प्रशंसकों का दिल उनके लिए धड़कता है. सनी देओल को 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने गुरदासपुर से अपना उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने यहां से जीत कर पहली बार संसद में कदम में कदम रखा था. सनी देओल यहां के जनता की नुमाइंदगी संसद में करते हैं. लेकिन वो अपनी जीत के बाद यहां एक बार भी नहीं आए है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनके लापता होने के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. ये पोस्टर पंजाब के पठानकोट में लगाए गए हैं. इतना ही नहीं इसमें लिखा है गुमशुदा की तलाश. लोग आरोप लगा रहे हैं कि सांसद बनने के बाद सनी देओल एक बार भी गुरदासपुर नहीं आए हैं.
विरोध कर रहे एक युवक ने कहा सांसद बनने के बाद वे कभी गुरदासपुर नहीं आए. वह खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं लेकिन उन्होंने कोई औद्योगिक विकास नहीं किया है. एमपी फंड आवंटित नहीं किया है या यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाई है. अगर वह काम नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. यह पहली बार नहीं है जब सनी देओल को लेकर पठानकोट में लापता या गुमशुदा का पोस्टर लगाया गया है. बल्कि इससे पहले भी पंजाब में इस तरह का पोस्टर लगाया गया था.
2019 में गुरदासपुर से बनें सांसद
गौरतलब है कि पंजाब की गुरदासपुर सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सनी देओल ने कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 82459 वोटों से हराकर शानदार जीत दर्ज की और पहली बार लोकसभा पहुंचे. बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनावों में राष्ट्रिय सुरक्षा को मुद्दा बनाया था. बॉर्डर ओर गदर एक प्रेम कथा जैसी देशभक्ति की फिल्मों में अभिनय कर चुके सनी देओल भगवा पार्टी के गुरदास की सीट पर एक मुफीद उम्मीदवार थे इसीलिए बीजेपी ने उन्हें यहां से अपना उम्मीदवार बनाया था और जीतकर इस सीट पर कब्जा किया था.
Punjab News: सीएम भगवंत मान ने जताया अमेरिका में सिख परिवार की हत्या पर दुख, कहा - खबर सुनकर.....