Punjab Petrol Diesel Rate Today: हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की कमर तोड़ रहे है. देश के तमाम राज्यों की तरह पंजाब में आज फिर पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि राज्य मे पेट्रोल 110 रुपये के पार पहुंच गया है वहीं डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को क्रॉस कर गए हैं.


रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी थी


वहीं रविवार को सूबे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. जालंधर की बात करें तो यहां रविवार को डीजल की कीमत 100 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर रही जबकि पेट्रोल की कीमत 110.22 रुपए रही.


अमृतसर में किसानों ने बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया प्रदर्शन


शनिवार को भी डीजल की कीमतों में 0.35 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम में 0.33 पैसे लीटर का इजाफा हुआ था. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग को देखते हुए अमृतसर में किसान संघर्ष कमेटी के किसानों ने प्रधान सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन भी किया. इस दौरान 1 घंटे  तक गांव चब्बा के नजदीक ट्रैफिक बाधित रहा. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन का एलान किया है. बहरहाल हर दिन बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिलहाल ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है जिसका सीधा असर हर चीजों की कीमतों पर पड़ रहा है.


पिछले चार महीने से लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम


गौरतलब है कि जुलाई से अक्टूबर तक चार महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि इस दौरान पेट्रोल की कीमतों में 9.34 रुपए व डीजल 7.28 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है. वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी को रूला रही हैं. दरअसल पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोडिग-अनलोडिग भी महंगी हो गई है, नतीजतन हर वस्तु की कीमतें आसमान छू रही हैं.  


ये भी पढ़ें


Haryana: दिवाली पर सिर्फ ग्रीन पटाखे फोड़ सकेंगे राज्य के लोग, सरकार ने गाइडलाइन्स की जारी


Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम बढ़ने लगी ठंड, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल