Punjab News: होशियारपुर में एक घर पर पेट्रोल बम से हमला, घटना सीसीटीवी में कैद
Hoshiarpur News: इस हमले को लेकर घर के मालिक अमरजीत सिंह पुत्र केहर सिंह ने बताया कि रात दो व्यक्ति आए जिन्होंने बाहर ही पेट्रोल बम तैयार किया और बाद में घर में फेंक दिया जिससे बहुत बड़ा धमाका हुआ
![Punjab News: होशियारपुर में एक घर पर पेट्रोल बम से हमला, घटना सीसीटीवी में कैद Petrol Bomb Attack a House in Hoshiarpur Punjab CCTV Police Investigate ANN Punjab News: होशियारपुर में एक घर पर पेट्रोल बम से हमला, घटना सीसीटीवी में कैद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/28ac90706fddd287922c69cb1516ea291672923274526487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hoshiarpur Petrol Bomb: पंजाब के होशियारपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जालंधर (Jalandhar) रोड़ पर स्थित पिपलांवाला नजदीकी सन सिटी (Sun City) कालोनी में एक घर में रात को करीब दो बजे पेट्रोल बम से हमला हुआ है. यह पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है, जिस घर पर हमला हुआ है वह अमरजीत सिंह का है, लेकिन हमले में किसी नुकसान की जानकारी नहीं है. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि दो व्यक्ति घर पर पेट्रोल बम फेंककर फरार हो गए हैं. वहीं घटना के बाद पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पेट्रोल बम से घर में हुआ जोरदार धमाका
इस हमले को लेकर घर के मालिक अमरजीत सिंह पुत्र केहर सिंह ने बताया कि रात करीब 2.35 बजे दो व्यक्ति आए जिन्होंने बाहर ही पेट्रोल बम तैयार किया और बाद में उनके घर में फेंक दिया जिससे बहुत बड़ा धमाका हुआ. हालांकि गनीमत यह रही कि पास खड़ी गाड़ियां आग की चपेट में नहीं आई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घर के मालिक अमरजीत सिंह ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है और वह यह नहीं कह सकते कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है.
घटना बाद जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर डीसीपी पलविंदर सिंह ने कहा कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में दर्ज है और हम फुटेज की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले होशियारपुर-जालंधर रोड स्थित अड्डा नसराला स्थित गैस प्लांट में एक विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई थी. जेके एंटरप्राइज प्लांट में सिलेंडर भरकर ऑक्सीजन और वेल्डिंग गैस की सप्लाई की जाती है, इस दौरान गैस भरते समय अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)