Petrol-Diesel Price in Punjab Today: पंजाब में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई है. अमृतसर की अगर बात करें तो यहां पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता हो गया है. यानि पेट्रोल का रेट 97.50 रुपए प्रति लीटर तो वही डीजल का रेट 87.85 प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. वही बात अगर अन्य शहरों की करें तो चंडीगढ़ में आज पेट्रोल का रेट 96.2 रुपए लीटर और डीजल का रेट 84.26 रुपए लीटर है. 


कहीं बढ़े दाम तो कही हुए कम
आपको बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हो रहे लंबे बदलाव के बाद तेजी देखी गई थी. लेकिन अब बढ़त के बाद आज कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी भी देखी गई है तो कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े भी है. सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी करती है. केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाती है. जिसके बाद पेट्रोल-डीजल का रेट निर्धारित किया जाता है. 


पंजाब के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
• अमृतसर में आज पेट्रोल का रेट 97.68 है तो वही डीजल का रेट 88.03 है.
• पटियाला में आज पेट्रोल का रेट 97.38 है तो वही डीजल का रेट 87.72 है.
• लुधियाना में आज पेट्रोल का रेट 97.58 है तो वही डीजल का रेट 87.92 है.
• बंठिडा में आज पेट्रोल का रेट 97.09 है  तो वही डीजल का रेट 87.45 है.
• गुरदासपुर में आज पेट्रोल का रेट 97.68  है तो वही डीजल का रेट 88.02 है.
• जालंधर में आज पेट्रोल का रेट 97.13  है तो वही डीजल का रेट 87.49 है.


आप घर बैठे जान सकते है पट्रोल-डीजल के रेट
एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर एसएमएस भेजकर रेट जान सकते है. इसके अलावा अगर आप बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजे. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के रेट जाने सकते है.  इसके बाद कंपनी के जरिए आपको आपके शहर के पेट्रोल-डीजल प्राइस की जानकारी दी जाएगी.


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में क्या है मौसम का मिजाज? बढ़ेगी गर्मी या होगी बारिश! जानिए मौसम का ताजा अपडेट