Petrol Diesel Price in Gurugram: सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, गुरुग्राम में अब 1 लीटर तेल के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए
Petrol Diesel Rate on 4 May: क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड की कीमत में आज गिरावट दर्ज की गई है. जिससे देश के कई शहरों में कहीं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े है तो कहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हुई है.
![Petrol Diesel Price in Gurugram: सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, गुरुग्राम में अब 1 लीटर तेल के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए Petrol Diesel Price in Gurugram 04 May 2023 Petrol is being sold 6 paise cheaper at Rs 97.04 per litre, diesel is being sold 5 paise cheaper at Rs 89.91 per litre Petrol Diesel Price in Gurugram: सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, गुरुग्राम में अब 1 लीटर तेल के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/3ecc2bf25ffa03f373f80efa64c93dd01683165620592449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानि 4 मई के लिए पट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी है. हरियाणा-पंजाब में जहां कई जिलों में पट्रोल-डीजल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल पहले से सस्ता हो गया है. गुरुग्राम में आज पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 97.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो वही डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 89.91 रुपये लीटर बिक रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है.
क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड की कीमत में गिरावट
आज डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड दोनों के ही दाम में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 0.99 फीसदी सस्ता हो गया है. ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में आज 0.68 फीसदी की कमी आई है. जिससे यह 71.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट का असर देश के कई शहरों के पेट्रोल-डीजल की कीमत पर पड़ा है. कहीं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े है तो कहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हुई है.
हरियाणा में कहां कितना है पेट्रोल-डीजल का भाव
• राजधानी चंडीगढ़ में आज पेट्रोल का रेट 96.2 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है.
• फरीदाबाद- पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये प्रति लीटर
• अंबाला- पेट्रोल 97.48 रुपये और डीजल 90.33 रुपये प्रति लीटर
• करनाल- पेट्रोल 96.66 रुपये और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर
• रोहतक- पेट्रोल 97.24 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
• हिसार- पेट्रोल 97.59 रुपये और डीजल 90.43 रुपये प्रति लीटर
• रेवाड़ी- पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर
आपको बता दें कि पट्रोल-डीजल के रेट में डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी और अन्य चीजों को जोड़कर दाम तय किए जाते है. केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाती है. उसके बाद पट्रोल-डीजल रेट तय होता है. रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल कंपनियों द्वारा रेट जारी किए जाते है.
यह भी पढ़ें: Sri Muktsar Sahib: रोडवेज कर्मचारियों ने टोल प्लाजा को किया 'हाईजैक', बोले- 'हमारे साथी को बुरी तरह...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)