Petrol-Diesel Price In Punjab: पंजाब में आज से सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, चेक करें ताजा रेट
Petrol-Diesel Price In Punjab : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने घोषणा की है कि, कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर तक कम की जाएगी.
Petrol-Diesel Price In Punjab : केंद्र सरकार द्वारा ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने के कुछ दिनों बाद पंजाब में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया है जिससे इनकी कीमतों में क्रमश: 10 रुपये प्रति लीटर और पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी होगी.
बैठक में हुआ फैसला
पेट्रोल और डीजल की नयी दरें आधी रात से लागू होंगी. पंजाब में अभी पेट्रोल 106.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ईंधन पर वैट घटाने का फैसला किया गया.
सीएम चरणजीत सिंह ने की घोषणा
बैठक में चन्नी ने कहा, ‘‘हम आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर रहे हैं.’’
लोगों को दिया दीवाली का तोहफा
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग इसे दीपावली का उपहार मान सकते है. हम इस तरह के उपहार भविष्य में भी देते रहेंगे. उन्होंने दावा किया कि इस कटौती के बाद पंजाब में पेट्रोल का दाम 20 साल में पहली बार उत्तर भारत राज्यों में सबसे कम होगा.
उल्लेखनीय है कि पंजाब मई अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राज्य सरकार से ईंधन पर कर कम करने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-
Ujjain: पेट्रोल-डीजल के दाम कम करना पंप संचालकों के लिए बना मुसीबत, करोड़ों का हो रहा है नुकसान