Petrol-Diesel Price In Punjab: पंजाब के शहरों में क्या हैं आज पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां देखें ताजा कीमत
Petrol-Diesel Price In Punjab Today: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 94.24 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 82.40 रुपये लीटर है. इसी तरह दूसरे शहरों में भी रेट इसी के आस-पास है.
Punjab Petrol Diesel Price Today: देशभर में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए गए हैं. बात करें पंजाब की तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल की औसत कीमत लगभघ 96.81 रुपये लीटर है. वहीं प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40 रुपये लीटर है. पेट्रोल-डीजल की रीटेल कीमतें डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी, एंट्री टैक्स और राज्यों में अलग-अलग वैट की दरें जोड़ने के बाद तय की जाती है.
किस शहर में कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत
पंजाब में 1 मार्च को पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई थी. पंजाब के प्रमुख शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों की अगर बात करें तो अमृतसर में पेट्रोल की कीमत 96.81 रुपये और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर है. जालंधर में पेट्रोल की कीमत 96.19 प्रति लीटर और डीजल 86.44 रुपये लीटर है.
पटियाला में शुक्रवार को पेट्रोल 96.82 रुपये लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल 86.68 रुपये प्रति लीटर है. बठिंडा में पेट्रोल 96.12 रुपये लीटर और डीजल 86.40 रुपये लीटर है. संगरूर में पट्रोल 96.14 रुपये लीटर और डीजल 86.36 प्रति लीटर है. फतेहगढ़ साहिब में डीजल 86.96 रुपये लीटर और पट्रोल 96.54 रुपये लीटर है. फरीदकोट में पेट्रोल का 96.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 86.80 रुपये प्रति लीटर है. कपूरथला में पेट्रोल की कीमत 96.23 रुपये लीटर है, मोगा में पेट्रोल 96.61 रुपये प्रति लीटर है.
आप ऐसे जान सकते हैं पट्रोल-डीजल के रेट
बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर सेंड करें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के रेट जान सकते है. ये कंपनियां से आपको मैसेज के जरिए आपके शहर के पेट्रोल-डीजल रेट के बारे में जानकारी देगी.
यह भी पढ़ें: Gurdaspur Jail: गुरदासपुर जेल में कैदियों का जमकर हंगामा, दागे गए आंसू गैस के गोले, जानें- पूरा मामला