Petrol Diesel Price Today: देशभर में आज यानि 14 दिसंबर को पट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए है. लगातार उतार-चढ़ाव होने वाली तेल की कीमतें अब स्थिर बनी हुई है. महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए आज भी राहत भरी  खबर है. हरियाणा और पंजाब की अगर बात करें तो दोनों ही राज्यों में पट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज पेट्रोल का रेट 96.02 रुपये लीटर है. तो डीजल का रेट 84.26 रुपये लीटर है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे है. वहीं अगर राज्यों की बात करें तो केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाती है. राज्‍य में सरकार पेट्रोल के रेट पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो ज्‍यादा हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो ज्‍यादा हो के अनुसार वैट लेती है. 


आप कैसे जान सकते है पट्रोल-डीजल के रेट
एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. कंपनी आपको मैसेज के जरिए शहर के पेट्रोल-डीजल प्राइस के बारे में जानकारी दे देगी.


हरियाणा के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट
गुरुग्राम में आज पेट्रोल का रेट 97.04 है  तो वही डीजल का रेट 89.91 है.
अंबाला में आज पेट्रोल का रेट 97.48 है  तो वही डीजल का रेट 90.31 है.
हिसार में आज पेट्रोल का रेट 97.59 है  तो वही डीजल का रेट 90.65 है.
पंचकूला में आज पेट्रोल का रेट 97.82 है  तो वही डीजल का रेट 89.91 है.
रोहतक में आज पेट्रोल का रेट 97.24 है  तो वही डीजल का रेट 90.08 है.


पंजाब के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट
अमृतसर में आज पेट्रोल का रेट 96.77 है  तो वही डीजल का रेट 87.11 है.
पटियाला में आज पेट्रोल का रेट 96.46 है  तो वही डीजल का रेट 86.82 है.
लुधियाना में आज पेट्रोल का रेट 96.67 है तो वही डीजल का रेट 87.01 है.
बंठिडा में आज पेट्रोल का रेट 96.18 है  तो वही डीजल का रेट 86.55 है.


यह भी पढ़ें:


Haryana and Punjab Weather updates: हरियाणा और पंजाब में ठंड बढ़ा सकती है ठिठुरन, 8 डिग्री तक आ सकता है तापमान