Punjab Politics: क्या फिर होगा बीजेपी और अकाली दल का गठबंधन? मंत्री हरदीप पुरी ने कही ये बड़ी बात
Jalandhar bypoll: जांलधर लोकसभा उपचुनाव के समय बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है.
Punjab News: जांलधर लोकसभा उपचुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी, अकाली-बसपा गठबंधन सभी पार्टियां अपनी उम्मीदवारों की जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. पार्टी कार्यकर्त्ताओं से बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच शुक्रवार को केंद्रीय शहरी विकास और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) भी जांलधर पहुंचे.
बीजेपी कार्यकर्त्ताओं से बैठक के बाद मंत्री हरदीप पुरी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान जब मंत्री हरदीप पुरी से सवाल किया गया कि क्या बीजेपी (BJP) फिर से शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) से गठबंधन कर सकती है? इसपर उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से अब ये संभव नहीं है, बीजेपी तेजी से विस्तार कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश तेजी से विकास के पथ पर है.
‘महिलाओं से किया झूठा वादा’
केंद्रीय शहरी विकास और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देने का वादा किया था, उसकी हकीकत लोगों के सामने आ गई है. जो वादे करते आम आदमी पार्टी सत्ता में आई आज उनसे ही दूर हो चुकी है.
आम आदमी पार्टी को होगा कष्ट
मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का कष्ट होने वाला है. जो आम आदमी पार्टी किसान हितैषी होने का दावा करती थी, उसी के शासन से आज किसान परेशान है. सीएम भगवंत मान पर तंज कसते हुए पुरी ने कहा कि संगरूर के एक कार्यक्रम में वो भी शामिल थे. लेकिन सीएम भगवंत मान अपने घर नहीं जा पाए क्योंकि किसान उनके गांव की तरफ जाने वाले रास्ते को ही घेरकर बैठे थे. वहीं मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि पेट्रोल में एथेनाल की मात्रा बढ़ाने से 41000 करोड़ रुपए की बचत हुई है. एथेनाल मिलाने की मात्रा पहले 5 थी उसे 10 फीसदी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पंजाब में टारगेट कीलिंग करने वालों पर NIA की नकेल, आतंकी डल्ला और निज्जर को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी