Gurugram News: बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एवं यूट्यूबर एल्विश यादव द्वारा सांपों के जहर के इस्तेमाल मामले में शिकायतकर्ता पीएफए अधिकारी ने खुद के जान को खतरा बताया है. उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा, 'सोशल मीडिया के माध्यम से उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.' 


पीएफए अफसर की याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि वह चार सप्ताह में इस पर जवाब दाखिल करे. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल 2024 को इस मसले पर सुनवाई के लिए अगली तारीख मुकर्रर की है.


याचिकाकर्ता के वकील अनिरुद्ध के मुताबिक, 'इस मामले में हरियाणा के डीजीपी, गृह मंत्रालय, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम और बादशाहपुर के थाना प्रभारी को पार्टी बनाया गया है.' गुरुवार को पीएफए अफसर की याचिका पर सुनवाई जस्टिस जसजीत सिंह बेदी की बेंच में हुई. पीड़ित की ओर से गुरुग्राम की अदालत में याचिका दायर कर कहा गया था कि अपने एक गाने में एल्विश यादव द्वारा सांप का इस्तेमाल किया गया है. यह शिकायत बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में कार्यरत वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने की थी.


एल्विश पर है सांपों का जहर मुहैया कराने का आरोप 


दरअसल, एल्विश यादव का स्टिंग ऑपरेशन किया गया था. स्टिंग में वे रेव पार्टी आयोजित कर जहरीले सांपों का जहर उपलब्ध करा रहे थे. नोएडा पुलिस को शिकायत देकर इस पर कार्रवाई की मांग की गई. पीपल फॉर एनिमल में वेलफेयर अधिकारी गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस को शिकायत दी थी. 


गौरव गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा, 'उन्हें पता चला है कि यू-ट्यूबर एल्विश यादव नोएडा समेत एनसीआर के फार्म हाउसों में कुछ लोगों से मिलीभगत कर स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाते हैं. इसके साथ ही वे गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टियां आयोजित करते हैं.' 


आरोपियों पर लगे हैं ये आरोप


स शिकायत के आधार पर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-49 में छापेमारी कर वहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस को वहां से 5 कोबरा सांप व उनका जहर भी बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में एल्विश यादव का नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया. पांचों आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया कि वे ओटीटी-5 विनर एल्विश यादव की पार्टियों में सांप सप्लाई करते थे.


Lok Sabha Election 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव की तारीख पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, प्रताप बाजवा ने बताया 'साजिश’


(-राजेश यादव की रिपोर्ट)