Punjab News: पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में धन के कथित गबन और अन्य गड़बड़ियों को लेकर सीएम भगवंत मान ने सख्त तेवर अपना लिए हैं. भगवंत मान ने पीआईएमएस में हुई गड़बड़ियों को लेकर जांच का आदेश दिया है. भगवंत मान ने पीआईएमएस सोसाइटी के शासी निकाय की 37वीं बैठक की अध्यक्षता की.


मान ने कहा, "इस शीर्ष संस्थान में वित्तीय संकट एक गंभीर चिंता का विषय है और राज्य सरकार हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकती तथा राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को खतरे में डालने की इस साजिश की अनुमति नहीं दे सकती."


मान के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह आश्चर्यजनक है कि पिछले छह सालों में शासी निकाय की एक भी बैठक नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने कहा, ''गंभीर घोटालों की ओर इशारा करने वाली कई खामियां भी सामने आई हैं.''


मान ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश


उन्होंने कहा कि इन खामियों और गबन के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मान ने कहा कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निर्धारित समय अवधि के भीतर की जाएगी.


उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि उन सभी के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जानी चाहिए जो सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार हैं, जिसके कारण जालंधर में संस्थान में गंभीर वित्तीय संकट पैदा हो गया है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि दोआबा क्षेत्र के मध्य में स्थित संस्थान लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर सकता है. मान ने कहा कि पीआईएमएस पहले से ही अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस है और इसे विश्व स्तरीय चिकित्सा संस्थान के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे.


Sidhu Moose Wala अगले महीने जाने वाले थे अमेरिका और कनाडा, गम में डूबे फैंस