Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पहली वर्चुअल रैली की. मोदी (Modi) ने अपने भाषण में पंजाब के किसानों को प्राथमिकता दी. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि लागत को कम करने के लिए काम कर रही है.


मोदी ने कहा कि राज्य की कृषि ने हमेशा देश को मजबूती दी है. उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है ताकि किसानों की आय दोगुनी हो और खेती में आने वाली लागत कम की जा सके.''


प्रधानमंत्री ने कहा, ''पंजाब की कृषि ने हमेशा देश को मजबूती दी, लेकिन, राज्य की सत्ता के केंद्र में रहे संगठनों ने पंजाब के किसानों को क्या दिया? सानों को आधुनिक 'कोल्ड स्टोरेज' और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के साथ ही अपनी उपज के निर्यात के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की आवश्यकता है.''


मोदी ने उठाए खेती किसानी से जुड़े मुद्दे


मोदी ने कहा कि पंजाब के किसानों को फसल बुआई से लेकर अपनी फसल बेचने के लिए आधुनिक सुविधाओं की जरूरत है. मोदी ने कहा, ''हमारी डबल इंजन सरकार इन क्षेत्रों में तेजी से काम करेगी. हमारी सरकार छोटे किसानों की भलाई के लिए लगातार कदम उठा रही है. इसका हालिया उदाहरण उर्वरक का है. पिछले साल, फॉस्फेटिक और पोटासिक (पी एंड के) उर्वरक के लिए हमारी सरकार ने सब्सिडी में करीब 45,000 करोड़ रुपये का इजाफा किया.''


प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब में पहली बार किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है. मोदी ने पिछली केंद्र सरकार की तुलना में उनकी सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए उठाए गए कई अन्य कदमों का भी जिक्र किया.


Punjab Election: चरणजीत चन्नी पर अमरिंदर सिंह ने बोला हमला, कहा- कांग्रेस पार्टी ने इसलिए की है बहुत बड़ी गलती