Punjab News: जब मोदी के गेस्ट हाउस में रुकने की खबर सुन दौड़कर आये थे बदल, पीएम ने खुद सुनाया किस्सा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को याद करते हुए पीएम मोदी ने एक लेख लिखा है. पीएम मोदी ने लेख के जरिए प्रकाश सिंह बादल के साथ जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं.
Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 25 अप्रैल को निधन हो गया था. बादल को श्रद्धांजलि देने के लिए सियासत के कई सूरमा पहुंचे थे. पीएम मोदी ने भी चंडीगढ़ पहुंचकर बादल को श्रद्धांजलि दी थी. अब पीएम मोदी ने एक लेख लिखकर फिर पूर्व मुख्यमंत्री बादल को याद किया है. पीएम मोदी ने लिखा घटना 1997 की है जब पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन की ऐतहासिक जीत हुई थी, तब वो अमृतसर गए हुए थे.
पीएम मोदी लिखते हैं जब मैं गेस्ट हाउस के एक कमरे में था. जब बादल को ये पता चला तो वे वहां आए और मेरा सामान उठाने लगे. मैंने उनसे पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे सीएम के कमरे में आना होगा और वहीं साथ में रहना होगा. मैं उनसे कहता रहा कि ऐसा करने की जरूरत नहीं है लेकिन उन्होंने मेरी एक ना सुनी और आखिरकार हम दोनों एक कमरे में रुक गए. मेरे जैसे साधारण कार्यकर्त्ता के प्रति उनके इस भाव को मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.
गायें पालने में भी थी रुचि
पीएम मोदी ने अपने लेख में प्रकाश सिंह बादल की खास रुचि का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्होंने एक मुलाकात के दौरान मुझसे गिर गाय पालने की इच्छा जताई थी, तो हमने उनके लिए 5 गायों की व्यवस्था की थी. इसके बाद जब भी वो मिलते थे तो गायों का जिक्र हमेशा करते थे, कहते थे गायें हर तरह से गुजराती है, वो कभी गुस्सा नहीं करती, किसी पर हमला नहीं करती, गुजराती भी इन गायों का दूध पी-पीकर ही विनम्र होते है.
आपातकाल में मजबूती से खड़े रहे
पीएम मोदी ने अपने लेख में आगे लिखा कि वे आपातकाल के दिनों में भी प्रकाश सिंह बादल लोकतंत्र के लिए लड़ने वालों के साथ खड़े थे. कांग्रेस के जुल्मों और अहंकार का उन्होंने भी सामना किया और उनकी भी सरकारें बर्खास्त की गई.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बाजी मारने की तैयारी, जेजेपी ने 33 नेताओं को दी अहम जिम्मेदारी