Punjab News: आम आदमी पार्टी के नेता और दो बार के सांसद भगवंत मान पंजाब के नए सीएम बन चुके हैं. भगवंत मान (Bhagwant Mann) को सीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पंजाब के नए सीएम भगवंत मान को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.


पीएम मोदी ने कहा कि जनता की भलाई के लिए केंद्र सरकार मिलकर काम करेगी. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ''पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भगवंत मान को बहुत बधाइयां. पंजाब के विकास और राज्य की जनता के कल्याण के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे.''


आप नेता भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मान ने ही शपथ ली.


बड़ा एलान करने जा रहे हैं भगवंत मान


सीएम बनते ही भगवंत मान एक्शन में आ गए हैं. शपथ लेने के बाद भगवंत मान सीएम ऑफिस पहुंचे और वहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ. भगवंत मान ने अपना पहला वादा पूरा करते हुए ऑफिस में शहीद भगत सिंह और भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर लगाई.


भगवंत मान की ओर से दावा किया गया है कि वह गुरुवार को पंजाब की जनता के हितों के लिए एतेहासिक फैसला लेंगे. यह फैसला किस बारे में होगा उसको लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.


Haryana News: पांच राज्यों में हार के बाद हरियाणा के कद्दावर नेता की राहुल से मुलाकात, जानें क्या हैं इसके मायने