Punjab News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली वापस आने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह ही फिरोजपुर पहुंच गए थे. लेकिन अब पीएम मोदी फिरोजपुर के हुसैनी वाला से वापिस आ रहे हैं. पंजाब में हो रही भारी बारिश को रैली रद्द करने की वजह माना जा रहा है.
बुधवार सुबह से ही पंजाब के फिरोजपुर में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से रैली का ग्राउंड पूरी तरह से भीग चुका था. इसके साथ ही बारिश के चलते लोगों को रैली के लिए पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
इसके साथ ही पंजाब के किसान संगठनों की ओर से पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध किया जा रहा था. मंगलवार से ही फिरोजपुर की ओर से जाने वाले कई रास्तों को किसान संगठनों ने जाम कर दिया था. किसान संगठन की मांग थी कि पीएम को पंजाब दौरे पर आने से पहले उनकी बाकी बची हुई डिमांड को पूरा करना चाहिए.
दो साल बाद पंजाब पहुंचे पीएम
बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत और किसान मजदूर संघर्ष समिति के बीच सुलह होने की जानकारी भी सामने आई थी. बीजेपी की ओर से दावा किया गया था किसान मजदूर संघर्ष समिति ने पीएम मोदी के दौरे का विरोध टालने का फैसला किया है.
बता दें कि पिछले साल तीन कृषि कानूनों लागू होने के बाद से ही पंजाब के किसान बीजेपी और पीएम मोदी का विरोध कर रहे हैं. बीते दो साल में पहली बार पीएम मोदी पंजाब के दौरे पर पहुंचे. तीन कृषि कानूनों की वापसी के बावजूद कई किसान संगठन पीएम मोदी का विरोध कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा था कि पीएम मोदी फिरोजपुर रैली के जरिए पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कैंपेन का आगाज करेंगे.
Punjab News: बिक्रम मजीठिया को फिलहाल हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, 10 जनवरी को होगी अगली सुनवाई