Punjab News: पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध कर रहे हैं किसान संगठन, फिरोजपुर समेत कई जगह रास्ते जाम
Punjab News: तीन कृषि कानूनों की वापसी के बावजूद पंजाब के किसानों ने पीएम मोदी के फिरोजपुर दौरे का विरोध करने का फैसला किया है.
Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले किसानों का विरोध तेज हो गया है. किसानों ने फ़िरोज़पुर ज़ीरा रोड, हरिके हैड और फ़िरोज़पुर फाजिल्का रोड के अलावा कई रास्तों को जाम कर रखा है. विरोध कर रहे किसान अपनी बाकी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पहले ही एलान कर दिया था कि पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध किया जाएगा.
पीएम मोदी दो साल बाद पहली बार पंजाब का दौरा कर रहे हैं. पिछले साल तीन कानूनों पर अध्यादेश आने के बाद से ही पंजाब में पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार का विरोध शुरू हो गया था. तीन कृषि कानूनों की वापसी के बावजूद भी पंजाब के किसानों में पीएम मोदी के दौरे का भारी विरोध हो रहा है.
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के लोग बड़ी तादाद में मंगलवार से ही विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के साथ किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के पंजाब प्रधान सतनाम सिंह पन्नू और जिला प्रधान की मीटिंग भी हुई है. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि वे पीएम की इस रैली को कामयाब नहीं होने देंगे.
इसलिए किया जा रहा है विरोध
किसानों की मांग है कि जब तक उनकी बाकी बची मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक पंजाब में बीजेपी और पीएम मोदी का विरोध जारी रहेगा. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी प्रधान सतनाम सिंह पन्नू ने पीएम मोदी और बीजेपी से केंद्र सरकार की बाकी मांगों को पूरा करने के लिए कहा.
सतनाम सिंह ने कहा, ''लखीमपुर खीरी के दोषी को सजा दी जाए. किसानों के पर्चे रद्द किए गए एमएसपी की कमेटी बनाई जाए. अपना चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं और पुलिस हमें विरोध करने से रोक रही है विरोध करना हमारा हक है.''