PM Modi In Punjab: पठानकोट में पीएम मोदी बोले- एक मौका दीजिए, पांच साल आपकी सेवा करना चाहता हूं
Punjab Election 2022: पीएम मोदी ने महामारी के दौरान लोगों की मदद करने का जिक्र करते हुए पंजाब के लोगों से सेवा करने के लिए एक मौका मांगा है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीजेपी के प्रचार अभियान की कमान अपने हाथों में संभाल रखी है. पीएम मोदी पंजाब के पठानकोट (Pathankot) में रैली करने पहुंचे हैं. पठानकोट की रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने पंजाब के लोगों से एक मौका देने की अपील की है. पीएम मोदी का कहना है कि अभी तक उन्हें पूरी तरह से पंजाब की सेवा करने का मौका नहीं मिला.
पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे और भाजपा को जिस तरह से हिन्दुस्तान के अनेक राज्यों में सेवा करने का अवसर मिला मुझे पंजाब की वैसे सेवा करने का अवसर नहीं मिला. पहले हम यहां एक छोटे दल के रूप में सरकार के साथ हाशिये पर चला करते थे.''
पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच साल के लिए सेवा का मौका मांगा है. उन्होंने कहा, ''पंजाब की शांति और एकता के लिए हमने अपनी पार्टी का नुकसान करके पंजाब का भला करने को प्राथमिकता दी थी। मुझे पांच साल आपकी सेवा करने का मौका दीजिए.''
हर इंसान की मदद का किया दावा
पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के दौरान उन्होंने पंजाब के हर गरीब इंसान का ध्यान रखा है. पीएम ने कहा, ''महामारी के बावजूद हमने पूरे देश में फ्री राशन दिया. पंजाब के हर गरीब आदमी को पेट भरने के लिए राशन मिला. हमें यह तय किया था कि इस देश में किसी को भूखा नहीं रहने दूंगा और इसके लिए काम किया.''
बता दें कि बीजेपी पहली बार पंजाब में 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ गठबंधन किया है. तीन कृषि कानूनों की वजह से बीजेपी का शिरोमणि अकाली दल के साथ 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया था.