Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरा है. पीएम मोदी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. मोदी ने कहा कि पंजाब में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन की बनेगी और राज्य में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा.
इससे पहले पांच जनवरी को फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा यातायात अवरूद्ध किए जाने के कारण उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था और प्रधानमंत्री को लौटना पड़ा था. उस दिन उनका एक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम था.
पीएम मोदी ने कांग्रेस की पंजाब इकाई में आंतरिक कलह को लेकर पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि ''जो लोग आपस में लड़ रहे हैं, क्या वे स्थिर सरकार दे सकते हैं.''
मोदी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में कहा कि ''कांग्रेस ने दोषियों को दंडित करने के बजाय उन्हें मंत्री पदों से पुरस्कृत किया था और भाजपा सरकार ने ऐसे लोगों को जेल भेजा.''
आम आदमी पार्टी पर भी बोला हमला
प्रधानमंत्री ने कहा, "पंजाब में एनडीए गठबंधन सरकार बनाएगा. पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा. मैं लोगों, खासकर युवाओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां झूठ का खेल खेलने के लिए आए हैं और वे पंजाब को नशा मुक्त बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन सड़कों पर शराब की दुकानें खोलने में कुशल हैं.
भाजपा 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए अमरिंदर सिंह नीत पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा के शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.