PM Modi Cabinet Ministers: पीएम मोदी की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रविवार 9 जून की शाम 7.15 पर है. इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पीएम आवास पर चाय के लिए फोन आया था. माना जा रहा है कि उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. जानकारी के लिए बता दें, शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी की तरफ से नए सांसदों को उनके आवास पर चाय पीने का न्योता दिया गया है. इसी कड़ी में मनोहर लाल खट्टर को भी चाय पर बुलाया गया है. हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि उन्हें मंत्री पद मिलेगा या फिर कोई और बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.


गौरतलब है कि मार्च 2024 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रियों के साथ इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद सरकार भंग हो गई थी. बीजेपी आलाकमान की तरफ से नायब सिंह सैनी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा उम्मीदवारी के लिए टिकट दिया गया था. छठे चरण में हरियाणा में लोकसभा चुनाव हुए और मनोहर लाल खट्टर ने जीत हासिल की. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी नेतृत्व की ओर से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. आज पीएम आवास पर खट्टर को चाय का न्योता मिलना इसी के संकेत हैं.


हरियाणा से ये सांसद भी कॉल के इंतजार में 
गुरुग्राम सीट सांसद चुने गए राव इंद्रजीत सिंह को भी आलाकमान की तरफ से फोन आने के आसार हैं. वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मबीर, फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर और कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल भी कॉल का इंतजार कर रहे हैं. 


जानकारी के लिए बता दें कि एनडीए की नई सरकार का शपथ ग्रहण रविवार शाम 7.15 बजे होगा. इस बार क्योंकि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, इसलिए एनडीए की सहयोगियों पार्टियों पर निर्भर रहते हुए उनकी डिमांड का भी खास ध्यान रखा जाना है. ऐसे में हो सकता है कि इस बार बीजेपी से मंत्रियों की संख्या कुछ कम हो. वहीं, अब BJP का ज्यादा फोकस उन राज्यों पर हैं, जहां आगामी 6 महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इनमें से एक हरियाणा भी है. हालांकि हरियाणा में BJP की सीटें 10 से घटकर इस बार 5 रह गई हैं.


यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार को इंडिया की ओर से PM पद का ऑफर देने पर सुखजिंदर रंधावा का दावा, ‘उनका दोबारा मन...’