Haryana News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ रविवार को प्रसारित हुआ. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा के दुल्हेड़ी गांव के युवाओं की तारीफ के कसीदे पढ़ें, जो उत्साह के साथ स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इन युवाओं द्वारा दिखाए गए उत्साह और समर्पण ने स्वच्छ भारत अभियान का मतलब निश्चित तौर पर बदल दिया है. उन्होंने कहा इन युवाओं ने भिवानी शहर को स्वच्छता के मामले में आदर्श बनाने का फैसला किया.
‘शहर से कई टन कचरा किया साफ’
पीएम मोदी ने बताया कि इन युवाओं ने युवा स्वच्छता एवं जन सेवा समिति नामक एक संगठन बनाया. सुबह चार बजे वो भिवानी पहुंचते हैं और शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाते हैं. अभी तक इन लोगों ने शहर के विभिन्न इलाकों से कई टन कचरा साफ किया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर हम ठान लें तो स्वच्छ भारत में अपना बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं. उन्होंने देशवासियों से प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े का बैग इस्तेमाल करने का आह्वान किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी करनाल में मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना.
स्वच्छता के क्षेत्र में कायम की नई पहचान
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी से अपनी तारीफ सुनकर भिवानी जिले के दुल्हेड़ी के इन युवाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 50 युवाओं की टीम ने 3 साल की मेहनत से स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई पहचान कायम की है. इन युवाओं की युवा स्वच्छता एवं जन सेवा क्षेत्र के आसपास में पिछले तीन सालों से सफाई अभियान भी चलाती रही है. इस समिति के प्रधान पवन दुल्हेड़ी का कहना है कि जब तक लोग सोकर उठते है, जब तक युवाओं की टीम सफाई करके अपने घर लौट आती है. चंद घंटों में ही ये युवा सार्वजनिक स्थल को एकदम साफ कर देते है.
यह भी पढ़ें: Junaid-Nasir Murder Case: पंचायत ने जारी करा फरमान, आरोपी कालू के गांव में राजस्थान पुलिस की No Entry