Rewari Rally: पीएम मोदी की रेवाड़ी रैली के लिए बीजेपी ने कसी कमर, राव इंद्रजीत सिंह ने ली अहम बैठक
BJP Rewari Rally: राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी में भव्य और विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान 22वें एम्स की आधारशिला भी रखेंगे.
PM Modi Rewari Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 फरवरी को रेवाड़ी में होने वाली रैली के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. रैली को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बुधवार (14 फरवरी) को गुरुग्राम पार्टी कार्यालय गुरुकमल पहुंचे, जहां उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि रैली को यादगार बनाने के लिए कोई कसर न छोड़ें.
बीजेपी की बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी के भालखी माजरा में एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही हरियाणा को करोड़ों की सौगात भी देंगे और एक भव्य रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का रेवाड़ी आना हम सभी दक्षिणी हरियाणा के लोगों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेवाड़ी लेकर आने की भी अपील की. इससे पहले यहां पहुंचने पर जिला अध्यक्ष कमल यादव ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.
AIIMS के साथ मेट्रो के नए रूट की सौगात
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी के भालखी माजरा में एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही गुरुग्राम में मेट्रो के नए रूट की भी आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक जिला को भी करोड़ों का तोहफा देंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हरियाणा से काफी लगाव है, इसलिए वे 22वें एम्स की आधारशिला रखने खुद रेवाड़ी आ रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों में भी एम्स का उद्घाटन और आधारशिला रखी जानी है लेकिन प्रधानमंत्री वहां ना पहुंचकर रेवाड़ी आ रहे हैं, जो बहुत बड़ी बात है.
पहले मनेठी में थी एम्स बनाने की योजना
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पहले मनेठी में एम्स बनाने की योजना थी, लेकिन कुछ कारणों से मनेठी की जमीन नामंजूर हो गई थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद भालखी माजरा के लोगों ने एम्स को अपनी जमीन पर बनवाने का बीड़ा उठाया. लोगों का कहना था कि जब प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा को तोहफा देना चाह रहे हैं तो उसे लेना चाहिए. भालखी माजरा के लोगों ने बड़ा दिल दिखाते हुए 210 एकड़ जमीन पहले राज्य सरकार को दी और फिर हरियाणा सरकार ने भारत सरकार को दी. आज इस क्षेत्र में एम्स बनने का सपना साकार हो रहा है.
केंद्र सरकार की उपलब्धियों का गुणगान
मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि लगभग इन 10 सालों में दक्षिणी हरियाणा की तस्वीर बदल गई है. इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है, जिससे लोगों का जीवन सरल बना है. बीजेपी शासन में जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए अब भटकना नहीं पड़ रहा है बल्कि सभी सुविधाएं घर बैठे मिल रही हैं. बैठक में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम और यश बढ़ा है. केंद्र सरकार की तारीफ के साथ प्रदेश सरकार के कार्यों की भी सराहना की. बैठक में जिला अध्यक्ष कमल यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को भरोसा दिलाते हुए कहा कि गुरुग्राम से हम सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर रेवाड़ी पहुंचाएंगे.
बैठक में बीजेपी के कई पदाधिकारी भी रहे मौजूद
बैठक में जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश यादव, पूर्व मेयर मधु आजाद, पूर्व मेयर विमल यादव, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मुकेश पहलवान, कल्याण चैहान, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, प्रो. हसंराज यादव और जिला मीडिया सह प्रमुख जयवीर यादव, पवन यादव, राकेश राणा सहित अन्य पदाधिकारी और मंडलों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: