PM Modi Security Breach: इन 9 अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, CM मान के पास पहुंची फाइल
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर 9 वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कभी भी कार्रवाई की जा सकती है. जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट फाइल करने की तैयारी की जा रही है.
![PM Modi Security Breach: इन 9 अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, CM मान के पास पहुंची फाइल PM Modi Security Breach 9 officers may face the brunt, file reached to CM Bhagwant Mann PM Modi Security Breach: इन 9 अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, CM मान के पास पहुंची फाइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/2daee29cb45fc632e858846d934086131678774457583449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पंजाब सरकार के द्वारा जल्द ही 9 वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. CM भगवंत मान जल्द ही इस दिशा में फैसला ले सकते हैं और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल हो सकती है.
केंद्र ने मांगी थी कार्रवाई की रिपोर्ट
आपको बता दें कि 5 जनवरी 2022 को PM मोदी पंजाब दौरे पर थे. इस दौरान उनका काफिला फिरोजपुर-मोगा फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया था. तो पीएम को वापस एयरपोर्ट लौटना पड़ा था. बीते रविवार को ही इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार से संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट मांगी थी. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ बात कर इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई थी, तथा संबंधित अधिकारियों पर जांच में देरी को लेकर नाराजगी जताई गई थी.
जांच के लिए बनाई गई थी कमेटी
सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए 5 सदस्यों की एक कमेटी भी बनाई गई थी. जिसकी जिम्मेदारी रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा को सौंपी की गई थी. 5 सदस्यों की कमेटी ने 6 महीने की जांच के बाद जो रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, पुलिस प्रमुख एस चट्टोपाध्याय और अन्य शीर्ष अधिकारियों को पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर जिम्मेदार ठहराया था. इस रिपोर्ट के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. सूत्रों की माने तो केंद्रीय गृह सचिव का पंजाब मुख्य सचिव से इस मामले में सवाल जवाब के बाद अब ड्यूटी में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. अब आगे की कार्रवाई के लिए फाइल सीएम भगवंत मान के पास भेजी गई है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: संघ की शरण में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा चुनावों में तीसरी बार जीत के लिए मंथन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)