Punjab News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी 2022 को पंजाब दौरे पर गए थे. उस दौरान पीएम का काफिला फिरोजपुर-मोगा फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया था और फिर उन्होंने एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा था. पीएम की सुरक्षा में इस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी की गई, जिससे नाराज होकर रविवार को केंन्द्र ने राज्य सरकार से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. गृह सचिव ने इस मुद्दे को लेकर मुख्य सचिव से बात भी की है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब सरकार जल्द ही कोई एक्शन लेगी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल करेगी.


5 सदस्यों की बनाई गई थी कमेटी


आपको बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाई थी, जिसमें अगुवाई रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा द्वारा की गई थी. 6 महीने की जांच के बाद कमेटी ने जो रिपोर्ट पेश की थी उसमें राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, पुलिस प्रमुख एस चट्टोपाध्याय और अन्य शीर्ष अधिकारियों पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार माना था. इसी रिपोर्ट के आधार पर अब केंद्र सरकार द्वारा पंजाब सरकार से जवाब मांगा गया है कि दोषी अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की गई है. 


पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई थी बड़ी चूक


5 जनवरी 2022 पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी रैली और कई कार्यक्रम होने थे. जिसको लेकर पीएम मोदी का फिरोजपुर-मोगा रोड पर एक फ्लाईओवर पर फंस गया था, जिसकी वजह प्रदर्शनकारियों द्वारा हुसैनीवाला में सड़क जाम करना बताया जा रहा था. इसके बाद पीएम मोदी रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे और पंजाब से वापस दिल्ली लौट गए थे.तब गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि पीएम मोदी के दौरे के बारे पंजाब सरकार को पहले ही जानकारी दे दी गई थी. नियमों के अनुसार राज्य को सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नही किया गया था.  


यह भी पढ़ें:


Election 2024: क्या तीसरी बार खट्टर के सिर बंधेगा BJP की जीत का सेहरा, या कांग्रेस की एकजुटता देगी झटका?