Gurugram: द्वारका एक्सप्रेस-वे में बुर्ज खलीफा से छह गुणा ज्यादा कंक्रीट का इस्तेमाल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Gurugram News: गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे बहुत जल्द शुरू किया जा रहा है. द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में दो लाख टन स्टील का उपयोग किया गया है.
Gurugram Dwarka Expressway News: द्वारका एक्सप्रेसवे का 11 मार्च को गुरुग्राम के हिस्से में उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेसवे पर ट्रम्पेट टावर के पास फ्लाईओवर से निरीक्षण करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुरुग्राम के यातायात का दबाव तो कम करेगा ही, साथ ही यात्रा का समय भी घटाएगा.
इस एक्सप्रेसवे में कुछ खासियत भी है, जो कि इसका गौरव बढ़ा रही है. द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में दो लाख टन स्टील का उपयोग किया गया है. यह स्टील पेरिस में बने एफिल टावर को बनाने में उपयोग किए गए स्टील से 30 गुणा अधिक है. इसके अलावा करीब 20 लाख क्यूबिक मीटर सीमेंट, कंक्रीट का इस्तेमाल इसके निर्माण में हुआ है. यह सीमेंट, कंक्रीट दुबई में बने बुर्ज खलीफा के निर्माण से छह गुणा अधिक है.
1 हजार से अधिक पेड़ों को प्रत्यारोपित किया किया गया
द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में काफी पेड़ भी बाधा बन रहे थे. पर्यावरण को किसी भी तरह से क्षति ना पहुंचे, इसलिए इन पेड़ों को काटने से भी परहेज किया गया. एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान करीब 1200 पेड़ों को प्रत्यारोपित किया गया. यानी एक्सप्रेसवे की राह में आने वाले पेड़ों को मशीनों से उखाड़कर दूसरी जगह पर लगाया गया.
देश में इस तरह से बड़े पैमाने पर पेड़ों का प्रत्यारोपण पहली बार किया गया था. इसी एक्सप्रेसवे पर देश की पहली आठ लेन की 3.6 किलोमीटर लंबी सुरंग भी बनाई गई है. पूरी तरह से शुरू होने के बाद यह एक्सप्रेसवे देश का पहला आठ लेन का ऐलिवेटेड एक्सप्रेसवे होगा.
द्वाराका एक्सप्रेसवे सुगम यात्रा का कराएगा अहसास
फिलहाल तो हरियाणा यानी गुरुग्राम के क्षेत्र में एक्सप्रेसवे शुरू किया जा रहा है. दिल्ली के महिपालपुर से हरियाणा की सीमा तक काम पूरा होने के बाद यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से संचालित हो जाएगा. फिर द्वारका से मानेसर तक की यात्रा 15 मिनट तक कम हो जाएगी. यह यात्रा मात्र 20 मिनट में तय की जा सकेगी. गुरुग्राम से इंदिरा गांधी हवाई अड्डा तक फिलहाल तो एनएच-48 से होकर ही जाना पड़ता है.
जिस कारण सिरहोल टोल, महिपालपुर में काफी यातायात जाम रहता है. द्वारका एक्सप्रेसवे से बिना किसी बाधा के लोग हवाई अड्डा तक पहुंच सकेंगे. राजधानी दिल्ली से जयपुर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश जाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे सुगम यात्रा का अहसास कराएगा.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram: पटौदी स्टेशन के जाटोली फाटक पर अंडरपास का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन, कितनी आई लागत?