Himachal News: भाजपा सरकार के केंद्र में 8 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को हिमाचल का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और भाजपा महासचिव त्रिलोक जामवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में 50 हजार लोग जुटेंगे. मोदी के हिमाचल दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. मोदी का रोड शो सीटीओ से शुरू होकर रिज तक पहुंचेगा. साथ ही मोदी केंद्र में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे.


जामवाल ने कहा, यह हिमाचल के लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि प्रधानमंत्री केंद्रीय योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों के साथ बातचीत करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. जामवाल ने आगे कहा कि मोदी के भाषण पिछले आठ साल में देश की प्रगति और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर होगा. यह हिमाचल के लिए चुनावी साल है और मोदी की जनसभा पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ावा देगी.


प्रधानमंत्री के प्रोग्राम को लेकर बुधवार को शिमला स्थित BJP पार्टी मुख्यालय दीप कमल में पार्टी के प्रदेश नेताओं की बैठक हुई भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार 30 मई को अपने 8 साल पूरे करने जा रही है इस मौके पर हम पीएम के दौरे को बड़ा और सफल बनाएंगे. इस कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र से लगभग 50 हजार लोग शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें:


Congress Himachal Mission: हर जिले में तैनात होंगे राष्ट्रीय सचिव, प्रियंका गांधी की टीम से एक तिहाई नेता


MP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव में ऐसे तय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मनोनीत किए नाम