Happy Birthday PM Modi: PM मोदी के जन्मदिन पर हरियाणा BJP के नेताओं ने कुछ इस तरह दी बधाई, ओपी धनखड़ बोले- विश्व पटल पर...
PM Modi Birthday: आज देश के प्रधानमंत्री 73वां जन्मदिवस है. देश और विदेश से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी जा रही है. हरियाणा बीजेपी के नेताओं ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है.
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिवस मना रहे है. उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी ने विशेष तैयारियां की हैं. वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें देश और विदेश से शुभकामनाएं दी जा रही है. बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के नेता भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रही है. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी के मुखिया ओमप्रकाश धनखड़ ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.
ओपी धनखड़ ने दी जन्मदिन की बधाई
ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा- अपने निर्णायक नेतृत्व और दूरदर्शिता से भारत को विश्व पटल पर विकास और प्रगति का पर्याय बनाने वाले देश के सर्वप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
अपने निर्णायक नेतृत्व और दूरदर्शिता से भारत को विश्व पटल पर विकास और प्रगति का पर्याय बनाने वाले देश के सर्वप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिन की शुभकामनाएं। #HappyBdayModiji pic.twitter.com/Bxf3ku3Ilg
— Om Prakash Dhankar🇮🇳 (@OPDhankar) September 16, 2023 [/tw]
CM खट्टर ने भी दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत की सनातन संस्कृति के साथ-साथ विश्व की प्रत्येक संस्कृति को पूर्ण सम्मान देने वाले कर्मयोगी, पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं. आपका सेवाभाव हर कार्यकर्ता के लिए आदर्श है. आप यूं ही राष्ट्र की उन्नति, समृद्धि और वैश्विक गौरव बढ़ाते रहें, आपके निरोगी जीवन एवं दीर्घायु हेतु बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करता हूं.
‘आपका जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक’
हरियाणा बीजेपी प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं उन्होंने ट्वीट कर लिखा- भारत के भाग्य व भविष्य को नई दिशा देने वाले देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माता त्रिपुरसुंदरी से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं. राष्ट्र प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से आपने असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है. आपका जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है. आज देश का हर वर्ग चट्टान की तरह आपके साथ खड़ा है और आपके दीर्घायु होने की कामना कर रहा है.
‘निस्वार्थ भाव से राष्ट्रसेवा में समर्पित’
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि निस्वार्थ भाव से राष्ट्रसेवा में समर्पित, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपके सशक्त नेतृत्व में देश सभी क्षेत्रों में नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है.
‘कर्मयोगी प्रधान सेवक को जन्मदिन की बधाई’
केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- प्रार्थयामहे भव शतायु: ईश्वर सदा त्वाम् च रक्षतु. पुण्य कर्मणा कीर्तिमार्जय जीवनम् तव भवतु सार्थकम्. भारत के कर्मयोगी प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश की ओर से जन्मदिन की बधाई.
यह भी पढ़ें: Punjab: आम आदमी पार्टी का बड़ा दावा, कहा- 'पंजाब में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने कर लिया गठबंधन'