Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी बार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. आगामी दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. रेवाड़ी में 16 फरवरी को एम्स की आधारशिला रखने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट गए हैं. प्रधानमंत्री की रैली में चार जिलों गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह और महेंद्रगढ़ से बीजेपी ने एक लाख लोगों के पहुंचने का लक्ष्य रखा है.
प्रधानमंत्री की रैली को लेकर गुरुग्राम के गुरुकमल कार्यालय में एक बैठक हुई. इस बैठक में शामिल होने के लिए विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी पहुंचे. जहां उन्होंने चारों जिलों के उपस्थित पदाधिकारियों को बैठक में संबोधित किया. नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा को एम्स का एक और तोहफा देने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के रेवाड़ी दौरे को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. ऐसे में निश्चित रुप से यह रैली अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगी.
बैठक में बीजेपी के पदाधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव, प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री राव नरवीर सिंह, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सत्य प्रकाश जरावता, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी सहित चारों जिलों के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रखी. सभी उपस्थित पदाधिकारियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया.
हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि देश और दुनिया के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी हमारे बीच आ रहे हैं, ये हम सबके लिए गौरवशाली की बात है. उन्होंने कहा कि चार जिलों की 14 विधानसभा से एक लाख से अधिक लोग रैली में पहुंचेंगे, जबकि प्रदेश की अन्य विधानसभाओं में एलईडी लगाकर इस रैली को देखा जाएगा. लोगों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनने को लेकर विशेष उत्साह है.
'हरियाणा की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत तय'
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नायब सैनी ने दावा कि लोगों में इतना उत्साह है कि वह हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जिताएंगे और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएंगे. हरियाणा में युवाओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना पर्ची खर्ची के नौकरी दी है. इसलिए देश और प्रदेश में फिर से डबल इंजन सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि 16 फरवरी 2024 की रेवाड़ी रैली 2013 की रेवाड़ी रैली से अधिक सफल होगी. संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने सबसे आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता इस रैली को कामयाब बनाने के लिए सहभागी बनें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चारों जिलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है.
(रिपोर्ट- राजेश यादव)
ये भी पढ़ें: