Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 मार्च को गुरुग्राम आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस कड़ी में खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौके का जायजा लेने पहुंचे. डीसी निशांत कुमार यादव सहित जिला प्रशासन से लेकर केंद्र स्तर तक के कई विभागों के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं तथा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम से जुड़े हर एक पहलू पर नजर रखी जा रही है.
पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों की समीझा
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर व हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएम के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर मंडलायुक्त आरसी बीढान, डीसी निशांत कुमार यादव व सीपी विकास अरोड़ा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीसी निशांत कुमार यादव ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारियां हासिल की. जिसमें प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से गुरूग्राम आगमन, द्वारका एक्सप्रेसवे के बसई हिस्से पर प्रधानमंत्री का जन अभिनदंन, वहां से कार्यक्रम स्थल, उद्घाटन स्थल, सभा स्थल इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.
इसके साथ ही डीसी ने हेलीपैड, सभा स्थल, एग्जिबिशन स्थल, सभा स्थल से हेलिपैड तक के रूट लाइनिंग सहित अन्य बिंदुओं का क्रमवार निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीसी ने कहा कि पीएम के 11 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर 10 मार्च को फाइनल ड्राय रन किया जाएगा.
एसपीजी ने संभाला मोर्चा
पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम भी गुरूग्राम पहुंच गई है. एसपीजी के द्वारा कार्यक्रम स्थल के समक्ष सुरक्षा का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने डीसी निशांत कुमार यादव व सीपी विकास अरोड़ा सहित कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक चर्चा की. जिसके बाद एसपीजी की टीम ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को पीएम की सुरक्षा के लिए कई जरूरी सुझाव भी दिए. मीटिंग में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक रूट, पुलिस बल की जगह जगह तैनाती, जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग पर भी चर्चा की गई.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर निगम पानीपत के आयुक्त साहिल गुप्ता,एडीसी हितेश कुमार मीणा, नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त बलप्रीत सिंह, एचएसवीपी की प्रशासक रेणु सोगन, एसडीएम गुरूग्राम रविंद्र कुमार, एसडीएम मानेसर दर्शन यादव, सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा के संयुक्त निदेशक (एनसीआर) रणबीर सिंह सांगवान, चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर अनुपमा, सीटीएम कुंवर विक्रम आदित्य, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी गजेंद्र यादव, ओएसडी टू डीसी प्रीति रावत, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: Gurugram News: टी शर्ट फाड़ा, गला घोंटा... गुरुग्राम क्लब में पार्टी करने पहुंची महिला को बाउंसरों ने पीटा