Ravneet Singh Bittu News: देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार बनने जा रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पंजाब से एक भी सीट नहीं मिली. इसके बावजूद लुधियाना से बीजेपी उम्मीदवार रहे रवनीत सिंह बिट्टू को कैबिनेट में जगह मिलने जा रही है. उन्हें पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा. माना जा रहा है कि बिट्टू को अब बीजेपी राज्यसभा भेजेगी.


रवनीत बिट्टू ने मंत्री बनाए जाने की पुष्टि करते हुए बीजेपी नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद एक जैसे हैं. सभी को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए. 


विरोध प्रदर्शनों का जिक्र
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ''देश का कोई भी मुद्दा हो, चाहे वह अमृतपाल का मुद्दा, चाहे वह पाकिस्तान का मामला हो, क्योंकि हमारी बॉर्डर स्टेट्स है, चाहे वह किसानों का मुद्दा...मैं ही था अकेला आदमी जिसने इन मुद्दों को उठाया.''


उन्होंने आगे कहा कि वहां मेंबर पार्लियामेंट कितने थे, एक सवा साल में किसानों के लिए लड़ता रहा और आज वह मैं बीजेपी में जाकर वो सारी चीज हल करवाऊंगा वहां से, मैंने एक ही बात पंजाब को पहले दिन और आज बोल रहा हूं कि मेरा काम सिर्फ ब्रिज बनने का काम है.


'सिर्फ प्यार चाहते हैं पंजाब के लोग'
उन्होंने आगे कहा, ''पंजाब की क्या हालत है, कैसे नफरत की भावना हुई है, चाहे कंगना वाला केस हो चाहे, अन्य मामला हो...पंजाब के लोग सिर्फ प्यार चाहते हैं, देश के लिए भी पंजाब प्रायोरिटी है.''


'ला सकता है अच्छे दिन'
रवनीत सिंह बिट्टू से जब पूछा गया कि हारने के बाद भी उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है, इसकी क्या वजह है? इसपर उन्होंने कहा, ''उन्होंने अपनी कैबिनेट में चुना है और यह सीधी पता है...अभी उन्होंने पंजाब को प्रायोरिटी दी है और पंजाब में मुझ में विश्वास दिखाया कि इस आदमी द्वारा पंजाब में अच्छे दिन ला सकता है, नया पंजाब बना सकता है.''


किसे मिला कितना वोट
पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने लुधियाना से चुनाव लड़ा, लेकिन पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से 20942 मतों से हार गए. अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को कुल 3,22,224 वोट मिले, वहीं रवनीत सिंह बिट्टू को 3,01,282 मत प्राप्त हुए.


ये भी पढ़ें: Modi Cabinet 2024: 'पिता की शहादत, लेकिन...' मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर क्या बोला रवनीत बिट्टू का परिवार?