PM Modi Oath Ceremony: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनडीए सरकार के मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने आवास पर एनडीए के सांसदों और नेताओं की बैठक बुलाई जिसमें बीजेपी रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) भी शामिल थे जिन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की पुष्टि हो गई थी.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले रवनीत सिंह बिट्टू ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ''मैं एक सवा साल किसान के मुद्दे पर जंतर-मंतर पर लड़ता रहा. आज बीजेपी में जाकर मैं उन मुद्दों का हल करवाउंगा. मैंने पहले भी कहा था और आज भी कह रहा हूं कि मेरा काम ब्रिज बनने का है. पंजाब में क्या तकलीफ है. कैसे नफरत की भावना भरी हुई है चाहे कंगना वाला मामला हो, मुझे बॉन्डिंग बनाने का काम करना है.''
पंजाब में बीजेपी को ग्राउंड बनाकर दूंगा - बिट्टू
बिट्टू को हार के बाद भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है, इस पर उन्होंने कहा, ''मेरे लिए तो बड़ी बात है कि हारने के बाद भी उन्होंने कैबिनेट में चुना है. पंजाब को प्राथमिकता दिया है. मुझे भरोसा दिया है कि पंजाब में अच्छे दिन लाए जा सकते हैं.'' क्या वह 2027 में पंजाब का सीएम चेहरा होंगे? इस पर उन्होंने कहा, ''गठबंधन में हमें 23 सीटें मिलती थीं. इस बार हमने विधानसभा की 23 सीटें जीती हैं. 19 प्रतिशत वोट शेयर लिया है. अकाली दल का वोट शेयर गिरा है. यह लीडरशिप की मर्जी है. मैं सरकार बनाने के लिए 2027 ग्राउंड बनाकर बीजेपी को दे दूंगा.''
क्या पंजाब का सीएम चेहरा बनना चाहेंगे बिट्टू?
बिट्टू ने आगे कहा, ''दो साल पहले ही पंजाब ने कांग्रेस को रिजेक्ट किया है. आप जो कर रहा है लोग देख ही रहे हैं. अकाली दल को पहले देख चुके हैं. एक ही बीजेपी विकल्प है जो दो साल में प्रदर्शन करके दिखाएगी तो अपने-आप लोगों का मन बनेगा. पोर्टफोलियो तो एक अंग होता है. अगर सीएम बनाया जाएगा तो क्यों नहीं बनेंगे. राजनीति में लोग आगे बढ़ने के लिए आते हैं. जब जीत कर आएंगे तो बीजेपी का नेतृत्व तय करेगा.''
कौन हैं रवनीत बिट्टू?
रवनीत बिट्टू पहले कांग्रेस में थे और उन्होंने 2019 चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर लुधियाना से चुनाव जीता था लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. बीजेपी ने उन्हें लुधियाना से टिकट दिया लेकिन वह कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से हार गए. रवनीत सिंह बिट्टू को अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने 20942 वोटों के अंतर से हराया है. वडिंग को 322224 और बिट्टू को 301282 वोट मिले थे. बिट्टू कांग्रेस की टिकट पर तीन बार सांसद रह चुके हैं. 48 साल के बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं.
ये भी पढ़ें- Modi Cabinet 2024: 'पिता की शहादत, लेकिन...' मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर क्या बोला रवनीत बिट्टू का परिवार?