PM Modi Punjab Visit: पीएम नरेंद्र मोदी का 24 अगस्त को पंजाब-हरियाणा का दौरा, अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन
Punjab News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को हरियाणा और पंजाब का दौरा करेंगे और इस दौरान वह दोनों राज्यों में एक-एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
PM Narendra Modi Punjab Haryana Visit: प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अगस्त को हरियाणा और पंजाब का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम दोनों राज्यों में एक-एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पीएम मोदी हरियाणा के फरीदाबाद में 'अमृता अस्पताल' और उसके बाद पंजाब के मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में 'होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र' का उद्घाटन करेंगे.
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री हरियाणा के फरीदाबाद में 2,600 बिस्तरों वाले अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इस अस्पताल का प्रबंधन माता अमृतानन्दमयी मठ द्वारा किया जायेगा. अस्पताल की निर्माण लागत अनुमानतः 6,000 करोड़ रुपये है. पीएमओ ने कहा कि इस अस्पताल से फरीदाबाद तथा पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोहाली जायेंगे और वहां ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र’ का लोकार्पण करेंगे. इस अस्पताल को 660 करोड़ रुपये की लागत से टाटा मेमोरियल सेंटर ने निर्मित किया है, जो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत सहायता-प्राप्त संस्थान है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है अस्पताल
अस्पताल कैंसर के सभी प्रकारों के उपचार के लिये हर आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां सर्जरी, रेडियोथेरेपी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी– कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी, इसमें 300 बिस्तरों की क्षमता है. पीएमओ ने कहा, ‘‘यह अस्पताल पूरे क्षेत्र में कैंसर सुविधा और उपचार के लिये ‘केंद्र’ के रूप में और संगरूर में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल इसकी ‘शाखा’ के रूप में कार्य करेगा.’’
सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
इसके साथ ही पंजाब में पीएम मोदी के दौरे को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट पर है और अभी से पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दिया है. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मोहाली के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) एचएस मान ने कहा, 'प्रधानमंत्री की 24 अगस्त की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के तहत हम विशेष अभियान चला रहे हैं और गाड़ियों की जांच की जा रही है. बता दें कि इसके पहले पंजाब में 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी जिसकी वजह से उनका काफिला 15-20 मिनट तक फिरोजपुर हाइवे पर रुका रहा था.
Viral News: पंजाब में किसान ने किया कमाल, एक्सप्रेस-वे आया आड़े तो खिसका दिया अपना ड्रीम हाउस