PM Modi Amritsar Visit: राधा स्वामी ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले PM मोदी, जानें- इसके मायने
PM Modi Amritsar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के अमृतसर में डेरा राधा स्वामी ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी डेरा का दौरा भी किया.
PM Modi Amritsar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Soami Satsang Beas) के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने डेरा का दौरा भी किया. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक पीएम मोदी का हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनावी रैली करने से पहले अमृतसर पहुंचकर राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात के बड़े सियासी मायने हैं.
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की थी. माना जाता है कि डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों पंजाब ही नहीं हिमाचल प्रदेश में भी गहरा प्रभाव है. डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास की स्थापना साल 1891 में बाबा जैमल सिंह ने की थी. पंजाब के अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास एक आध्यात्मिक केंद्र हैं. राधा स्वामी सत्संग ब्यास को डेरा बाबा जैमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है. यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है.
ये भी पढ़ें- Punjab Air Pollution: पंजाब में अब भी जलाई जा रही पराली, लुधियाना में सांस के मरीजों में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी
पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के जनसभाओं को करेंगे संबोधित
देश भर में और खासकर पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में इसके अनुयायी हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, "बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में, आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहा है." आपको बता दें कि डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास का दौरा करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और सोलन में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. वहीं वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.