Mr Chandigarh Bharat Rathor: बुधवार को पूर्व में मिस्टर चंडीगढ़ (Mr Chandigarh) रहे भरत राठौर (Bharat Rathor) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने 7.28 ग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद की है. 34 साल के राठौर को सेक्टर 23/16 (Sector 23/16) की छोटी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है. वे पंजाब (Punjab) के फरीदकोट ( Faridkot) के रहने वाले थे. जब वह एक ग्राहक को दवा की पहुंचाने जा रहे थे तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. 


क्यों हुई गिरफ्तारी


चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 17 के एसएचओ ओम प्रकाश ने भरत राठौर की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वह एक बॉडी बिल्डर (Body Builder) है. जो अब ऑनलाइन जिम ट्रेनर (GYM Trainer) के रूप में काम कर रहा था. वह 2019 में मिस्टर चंडीगढ़ रह चुका है. एसएचओ ने कहा कि वो जिम का प्रशिक्षण ले रहे लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति करा रहा था. उन्हें खुद भी ड्रग्स लेने के बाद ही व्यायाम करने की आदत है. उनके खिलाफ सेक्टर-17 (Sector-17) थाने में मामला दर्ज किया गया है. ये मामला एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत दर्ज किया गया है. उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेंज दिया है. 


कैसे हुई गिरफ्तारी


बुधवार को धर्मपुर कालोनी के पास से तीन ग्राम हेरोइन बरामद होने पर पंजकूला पुलिस (Panchkula police) की टीम ने कालका के एक निवासी को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो वो पुलिस को देखतर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. पुलिस को उसके पास नशीला पदार्थ मिला है. उस पर अब एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि भरत राठौर ने 2019 में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर चंडीगढ़ का खिताब जीता था.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज Petrol-Diesel पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां


UP Election 2022: पहले चरण में 62.08 फीसदी मतदान, किसे होगा फायदा, बीजेपी की सरकार जाएगी या रहेगी?