Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने कथित तौर पर अपने ही एक सहकर्मी को बंधक बनाने के आरोप में एक फाइंनेंस कंपनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शख्स ने उनसे कुछ पैसे उधार लिए थे जिनमें से उनसे कुछ रुपए वापस नहीं किए थे. आरोपी ने फोन पर उसके पिता से पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी.


पीड़ित ने पिता को फोन पर बताई अपने अपहरण की बात


जब पीड़ित योगेश के पिता पुलिस के साथ ऑफिस पहुंचे तब जाकर आरोपियों ने उनके बेटे को छोड़ा. झज्जर जिले के खाटीवास गांव निवासी भान सिंह द्वारा दायर शिकायत के अनुसार उनका बेटा योगेश सेक्टर 14 में एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस  में काम करता है. योगेश ने सोमवार सुबह अपने पिता को फोन किया और कहा कि उनका अपहरण कर लिया गया है और किडनैपर उसे छोड़ने के लिए  पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं.


भान सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि मेरे बेटे ने 5 लाख रुपए के लिए कई बार मुझे फोन किया और एक अकाउंट नंबर भी दिया. मैं आश्चर्यचकित था और मैंने उसे कोई पैसा नहीं भेजा और डायल 112 पर पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और योगेश को ऑफिस की पैंट्री से छुड़ाया. इसके बाद योगेश नें पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


'पूरे पैसे वापस नहीं करने को लेकर बनाया बंधक'


योगेश ने पुलिस को बताया कि अभिमन्यू, हरीश, प्रीतम और नरेंदर भी उसके ऑफिस में काम करते हैं. उसने कहा कि हरीश ने  उसे 42 हजार रुपए दिये थे जिस उसने सुबह ही लौटा दिया था, ऐसे ही उसने अभिमन्यू से लिए 40 हजार रविवार को और 29 हजार सोमवार को वापस कर दिये,  लेकिन इन लोगों ने बाकी पैसे लौटाने के लिए उसे बंधक बना लिया. योगेश ने कहा कि बाकी रकम वापस लौटाने के लिए मैंने उनसे समय मांगा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया और कहा कि उसे आज ही पैसे लौटाने होंगे. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और थाने ले गई.


चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज


पीड़ित की शिकायत के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है. सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर कृष्णकांत ने कहा कि सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में जांच में शामिल होने के बाद उन्हें पुलिस जमानत पर छोड़ दिया गया. मामले की आगे की जांच चल रही है.


यह भी पढ़ें: Delhi Heritage Walk: दिल्ली को 'टूरिज्म कैपिटल' बनाने की तैयारी, हेरिटेज वॉक की हुई शुरुआत, जानें- लोगों के लिए क्या होगा खास?